India News (इंडिया न्यूज़), (BAN vs IND) भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 152 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 113 रन ही बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रन से मैच हार गई। महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया बांग्लादेश से कोई मैच हारी है।
A historic win for Bangladesh women 🎉
They beat India for the first time in ODIs 👏 #BANvIND | 📝: https://t.co/VyIVyAqSuF pic.twitter.com/AiZ6h3Era6
— ICC (@ICC) July 16, 2023
भारत की शर्मनाक हार
अनुषा के रन आउट होने के साथ ही भारतीय पारी 113 रन पर सिमट गई है और बांग्लादेश ने पहली बार महिला वनडे क्रिकेट में भारत को हरा दिया है। बारिश से बाधित यह मैच 44-44 ओवर का कर दिया गया था और बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 152 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया 35.5 ओवर में 113 रन ही बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रन से यह मैच हार गई।
निगर सुल्ताना ने बनाए 39 रन
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 39 रन कप्तान निगर सुल्ताना ने बनाए। वहीं फरगना हक ने 27 रन की पारी खेली। भारत के लिए पहला वनडे खेल रहीं अमनजोत कौर ने चार विकेट लिए। देविका वैद्य को दो और दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला। भारत के लिए सबसे ज्यादा 20 दीप्ति के बल्ले से निकले। अमनजोत कौर और यास्तिका भाटिया ने 15-15 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मुरफा अख्तर ने चार विकेट लिए। राबिया खान को तीन विकेट मिले। नाहिदा अख्तर और सुल्ताना खातून ने एक-एक विकेट झटके। टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में हार भारत के लिए चिंता का विषय है। अगले मैच में टीम इंडिया दमदार वापसी करने की कोशिश करेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश: मुर्शिदा खातून, शर्मिन अख्तर, फरगाना हक, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, मारुफा अख्तर, सुल्ताना खातून।
भारत: स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, अनुषा बरेड्डी।