इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Australia’s playing XI for Pakistan : पाकिस्तान के विरूद्ध कराची में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने (Australia Cricket Team) ने अपनी प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। मिचेल स्वेप्सन (Mitchell Swepson) को पहली बार टीम की प्लेइंग इलेवन में स्थान मिला है और लंबे समय के इंतजार के बाद आखिर वो दिन आने वाला है जब वो अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। वहीं दूसरी तरफ जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया कराची में दो ही स्पिनर्स को लेकर साथ उतरना चाहता है।
स्वैप्सन का होगा डेब्यु (Australia’s playing XI for Pakistan)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि स्वैप्सन के डेब्यू को लेकर पूरी टीम में उत्साह भरा है, जिन्होंने नाथन लियोन की छत्रछाया में पूरे पांच साल बिताए हैं।
स्वैप्सन के डेब्यु को लेकर टीम उत्साहित
उन्होंने कहा “मिचेल स्वेप्सन काफी उत्साहित हैं और उनके साथ हमें भी काफी उत्साह हो रहा हैं। पिछले कुछ वर्षो से वो ड्रिंक कैरी कर रहे थे लेकिन अब वो पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हैं। भले ही वो नहीं खेल रहे थे लेकिन टीम का एक प्रमुख हिस्सा थे। इसलिए उनको मौका मिलने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। यहां पर विकेट नमी कम है और ऐतिहासिक रूप से स्पिनर्स को मदद करेगी।”
Australia’s playing XI
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और मिचेल स्वेप्सन।
पिच को लेकर आईसीसी ने की कार्रवाई
आपको बता दें कि रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले की पिच को लेकर आईसीसी ने कड़ी कार्रवाई भी की थी। ऐसे में दोनों ही टीमें चाहेंगी कि कराची का मैदान अच्छा हो ताकि यहां पर रिजल्ट निकल सके।
Read More : New rules apply in cricket क्रिकेट के बदले नए नियम ये नियम हुए लागु
Read More : Jhulan Goswami Equals World Record: वर्ल्ड कप में झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास
Also Read : ICC Test Rankings 2022: रवींद्र जडेजा बने नंबर 1 ऑलराउंडर, ICC रैंकिंग में नंबर-1 बने “रॉकस्टार” जडेजा
Connect With Us: Twitter Facebook