(नई दिल्ली): भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से दुनियाभर के लोग वाकिफ हैं। 23 अक्टूबर को कट्टर-प्रतिद्वंदियों के बीच मैच की गूंज इतनी तेज थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी ब्लू आर्मी से सचेत हो गए हैं। बाबर आजम एंड कंपनी के खिलाफ रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की है। वहीं, विराट कोहली के बल्ले की आग ने एक बार फिर विरोधी टीमों के जहन में खौफ पैदा कर दिया है
कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी को देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए। इस मैच में मैदान पर विराट जब तक थे फैंस ने जीत की आस को बनाए रखा। रन मशीन ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया और 53 गेंदो में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। मिचेल मार्श ने इस पारी के बाद विराट कोहली को लेकर तारीफों के पुल बांध दिए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले मिचेल मार्श ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा देखने के लिए एक अविश्वसनीय गेम है। मुझे लगता है हमें विश्व कप को वहीं रोक देना चाहिए। हम तीन हफ्तों के लिए अद्भुत हैं। इस मैच को देखने के बाद मैं कल्पना नहीं कर सकता की उस भीड़ के बीच खेलने पर कैसा महसूस होता है।’
मिचेल मार्श ने कोहली की पारी को लेकर कहा, ‘लेकिन हां, विराट के करियर पर ध्यान दें तो वह इस प्रदर्शन के लिए पिछले 12 महीनों से शांत थे। उन्होंने वर्ल्ड कप के अहम मैच में अपनी छाप छोड़ी और यह देखने के लिए एक अविश्वसनीय पारी थी। उम्मीद है वह टूर्नामेंट में आगे भी ऐसा प्रदर्शन करेंगे।’
खब़रे और भी हैं:रोजर बिन्नी ने ली सौरव गांगुली की जगह, बने BCCI के 36वें अध्यक्ष