(जयपुर): ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। 3 मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे टेस्ट में भी अच्छी स्थिति में नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला उनके गेंदबाजों ने खासतौर से मिचेल स्टार्क ने सही साबित करते हुए शुरुआत में ही 2 विकेट झटककर साउथ अफ्रीका की टीम को बैकफुट पर गिरा दिया।
56 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाये
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बीच फील्डरों ने भी कमाल का काम किया जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। दरअसल 56 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी साउथ अफ्रीका की टीम एक अच्छी साझेदारी के इंतजार में थी लेकिन उनके इस मंसूबे पर मार्नस लबुशाने ने पानी फेर दिया, जिन्होंने डायरेक्ट थ्रो पर साउथ अफ्रीका के कप्तान को रन आउट किया।
आउट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल
डीन एल्गर जब 26 रन के स्कोर पर थे तो उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर मिड ऑफ पर एक शॉट खेला और सिंगल्स के लिए दौड़ पड़े, लेकिन मार्नस लबुशाने ने डायरेक्ट थ्रो पर उन्हें रन आउट कर दिया। उनका रन आउट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोर रहा है।
GONE! Dean Elgar takes on Marnus Labuschagne's arm and pays the ultimate price! #PlayOfTheDay#AUSvSA | @nrmainsurance pic.twitter.com/7mSpe9zWxk
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2022
उसकी अगली ही गेंद पर स्टार्क ने तेंबा बवुमा को पवेलियन भेज दिया। लंच से पहले यह साउथ अफ्रीका के लिए चौथा झटका था।
दूसरे टेस्ट में टीम के लिए मुश्किल
3 मैच की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे हैं और दूसरे मैच की शुरुआत जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने की है उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि दूसरे टेस्ट में भी साउथ अफ्रीका की टीम के लिए मुश्किल होने वाली है। टीम इंडिया के लिहाज से भी साउथ अफ्रीका का इस सीरीज में हारना जरूरी है।