इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
AUS ODI Team For PAK Tour: पकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज और 1 टी-20 मैच की शुरुआत 4 मार्च से होनी है। ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था।
अब ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज और टी-20 मैच के लिए भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी फुल स्ट्रेंथ स्क्वाड की घोषणा की थी, लेकिन वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने कईं बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है। जिसमें डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 टीम (AUS ODI Team For PAK Tour)
आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबूशेन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मार्कस स्टॉयनिस, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरोन ग्रीन, बेन मैकडरमॉट, सीन एबट, एश्टन एगर, जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन एलिस, केन रिचर्ड्सन, एडम जाम्पा
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम (AUS ODI Team For PAK Tour)
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरोन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, स्कॉड बोलैंड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, मिचेल नेसेर, मिचेल स्वेप्सन
पूरे दौरे का शेड्यूल (AUS ODI Team For PAK Tour)
- 4 मार्च-8 मार्च: पहला टेस्ट (रावलपिंडी)
- 12 मार्च-16 मार्च: दूसरा टेस्ट (कराची)
- 21 मार्च-25 मार्च: तीसरा टेस्ट (लाहौर)
- 29 मार्च: पहला वनडे (रावलपिंडी)
- 31 मार्च: दूसरा वनडे (रावलपिंडी)
- 2 अप्रैल: तीसरा वनडे (रावलपिंडी)
- 5 अप्रैल: T20 इंटरनेशनल (रावलपिंडी)
AUS ODI Team For PAK Tour
Also Read : TATA IPL 2022 Updates: आईपीएल 2022 को लेकर आया बड़ा अपडेट, 26 मार्च से हो सकती है टूर्नामेंट की शुरुआत
Connect With Us: Twitter Facebook