India News ( इंडिया न्यूज),India vs Sri Lanka Fina, Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल मुकाबले को भारत ने जीत लिया है। भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा कर खिताब को अपने नाम किया। मुकाबले के शुरूआत में श्रीलंका ने टॅास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 15.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 7.1 ओवर में बीना किसी नुकसान के लक्ष्य को पूरा कर लिया। भारतीय टीम का यह आठंवी बार एशिया कप को अपने नाम कियी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए।
6.1 ओवर में भारत ने लक्ष्य को किया पूरा
51 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर लिया। ओपनर इशान किशन ने नाबाद 23 वहीं शुभमन गिल ने 27 रन बनाए
मोहम्मद सिराज ने झटके 6 विकेट
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुवात और अंत दोनों ही खराब रहा। मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका को बहुत पिछे ढ़केल दिया। पहले ओवर के तीसरे गेंद पर कुसल परेरा का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। परेरा बीना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं चौथे ओवर के पहली, तीसरी, चैथी, छठी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका के खेल को पूरी तरह से बीगाड़ दिया।
हार्दीक पाड्यां ने 3 विकेट अपने नाम किए
इसके बाद छठे ओवर के चौथे गेंद पर मोहम्मद सिराज ने दासुन शनाका का विकेट लेकर मैच को पूरी तरह से भारत की ओर मौड़ दिया। इसके बाद 12वें ओवर के दूसरी गेंद पर सिराज ने कुसल मेंडिस का विकेट लिया। वहीं हार्दीक पाड्यां ने 3 विकेट अपने नाम किया।
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस ने बनाया। कुसल मेंडिस ने 17 रन बनाए । वहीं दुशान हेमंथा ने नाबाद 13 रन की पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज दहांई का आकड़ा पार नहीं कर सका।
यह एक सपने जैसा लगता है-मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने कहा कि यह एक सपने जैसा लगता है। पिछली बार मैंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेन्द्रम में ऐसा ही किया था।’ चार विकेट जल्दी मिल गए, पांच विकेट नहीं ले पाए। एहसास हुआ कि आपको वही मिलता है जो आपके भाग्य में है। आज ज़्यादा कोशिश नहीं की। मैंने हमेशा सफेद गेंद वाले क्रिकेट में स्विंग की तलाश की है। पिछले खेलों में कुछ खास नहीं मिला। लेकिन आज यह स्विंग कर रहा था और मुझे आउटस्विंगर से अधिक विकेट मिले। बल्लेबाजों को ड्राइव कराना चाहते थे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।