Ashwin praised Babar Azam अश्विन ने की बाबर आजम की तारीफ
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े गए शतक की हर तरफ तारीफ हो रही है। कराची मैच में लगाया गया बाबर आजम का शतक काफी चर्चा में है। अब भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की है। जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व प्लेयर रशिद लतीफ ने खुशी जाहिर की है। लतीफ ने कहा कि अश्विन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ करने के मामले में पीछे नहीं रहते हैं और न ही वो हिचकिचाते हैं। ये खूबियां किसी अन्य खिलाड़ी में नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं अश्विन
Babar Azam ??, going to be an exciting finish tomorrow. #PAKvAUS
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) March 15, 2022
रवि अश्विन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई बार उनकी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं। ऐसे में जब बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के शानदार बॉलिंग अटैक का सामना कर शतक जमाया तो अश्विन ने उनकी तारीफ की। लतीफ ने अश्विन के बारे में कहा कि वो ऐसे इंसान है जो भी उनके दिल में होता है वो बोल देते हैं।
यह बात लतीफ ने अपने यूटयूब चैनल के माध्यम से कही। अश्विन शुरू से ही बेबाक रहे हैं। चाहे बाबर आज मी की तारीफ हो या फिर इंजमाम के साथ इंटरव्यू। लतीफ ने आगे कहा कि अजय जडेजा के साथ भी हमारे अच्छे संबंध थे। लेकिन आज कल ये चीजें कम देखने को मिलती हैं।
Read More : Ramiz Raja on IPL vs PSL Best T20 League आईपीएल को टक्कर देने के लिए पीएसएल में भी होगी ऑक्शन : रमीज राजा
Connect With Us: Twitter Facebook