इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Ashes ENG vs AUS 3rd Test Day 2 End : मेलबर्न में खेले जा रहे एशेज सीरीज तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिती को मजबूत कर लिया है। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले आस्ट्रेलिया स्कोर 61 रन एक विकेट के नुकसान पर था। हालांकि आज आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 267 रन पर आलआउट हो गई। लेकिन आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने टीम की वापसी करवाते हुए इंग्लैंड की टीम को के चार विकेट झटक लिए। इंग्लैंड अब भी आस्ट्रेलिया से 51 रन पीछे हैं और उसके केवल 6 विकेट बचे हैं।
खराब रही इंग्लैंड की शुरुआत (Ashes ENG vs AUS 3rd Test Day 2 End)
इंग्लैंड की ओपनरर्स ने इस पूरी सीरीज में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। और तीसरे मैच की दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। और पारी के चौथे ही ओवर की चौथी गेंद पर स्टार्क ने इंग्लैंड को पहला झटका दे दिया। और जैक क्राली 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान खाता भी नहीं खो पाए और मिचेल स्टार्क की अगली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वहीं इसके बाद आस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू कर बोलैंड ने पारी के 10वें ओवर में इंग्लैंड को दो झटके दे दिए। बोलैंड ने हसीब हमीद और जैक लीच को एक ही ओवर में आउट किया। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 31 रन था।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भी किया निराश (Ashes ENG vs AUS 3rd Test Day 2 End)
आस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 61/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। और आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 267 रन बनाकर आलआउट हो गई। वहीं इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लिए। उन्होंने चार विकेट झटके। वहीं इनके अलावा रोबिन्सन और मार्क वुड ने भी दो-दो विकेट लिए।