इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
2nd Test IND vs SA First Inning: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। भारतीय टीम (Indian Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 202 रन पर आॅलआउट हो गई। भारतीय टीम के लिए यह फैसला गलत साबित हुआ। भारतीय पारी साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई। इस मैच में विराट कोहली की जगह केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में टीम की कप्तानी है।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम के उप कप्तान हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) खेल रहे हैं। भारत की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने भी 46 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को जेन्सन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। डेन ओलिवियर और कगिसो रबाडा ने 3-3 विकेट लिए।
भारत के दिए लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खो दिया है। मो. शमी ने मार्करम को 7 रन पर LBW आउट किया। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन के स्कोर पर खेल रही है।
ऐसी रही भारतीय पारी 2nd Test IND vs SA First Inning
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट हुए। यह भारत का पहला विकेट था। मयंक को मार्को जेन्सन ने आउट किया। दूसरी विकेट चेतेश्वर पुजारा के तौर पर गिरी। पुजारा का फ्लॉप शो जारी रहा।
इस मैच में पुजारा सिर्फ 3 रन बनाकर डेन ओलिवियर का शिकार बने। अगल ही गेंद पर ओलिवियर ने अजिंक्या रहाणे को 0 पर चलता किया। जिससे भारतीय पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। उसके बाद विराट कोहली की जगह टीम में आए हनुमा विहारी चौथी विकेट के तौर पर आउट हुए। विहारी ने 20 रन बनाए और कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए।
हनुमा विहारी के आउट होने पर भारतीय टीम का स्कोर 91-4 था। विहारी के बाद बैटिंग करने के लिए ऋषभ पंत क्रीज पर आए। पंत और राहुल ने टीम को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए पार्टनरशिप जमाने का प्रयास किया। अपने डेब्यू मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया।
राहुल को 50 के स्कोर पर मार्को जेन्सन ने आउट किया। ऋषभ पंत भी 17 रन बनाकर मार्को जेन्सन का शिकार बने। शार्दुल ठाकुर 0 रन बनाकर ओलिवियर का शिकार बने। मोहम्मद शमी 9 रन के स्कोर पर रबाडा के हाथों आउट हुए।
पुजारा और रहाणे का करियर दांव पर 2nd Test IND vs SA First Inning
भारतीय बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस मैच में भी दोनों कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अजिंक्या रहाणे ने पिछली 24 पारियों से शतक नहीं जमाया और वह अपने टेस्ट करियर में 10 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी पिछली 44 पारियों से शतक नहीं जमाया है।
मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा कि दोनों खिलाड़ी अपनी फॉर्म को लेकर दबाव में है। इस मैच में भी दोनों कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अपने करियर को बचाने के लिए दोनों खिलाड़ियों को मैच की दूसरी पारी में वापसी करनी जरूरी है। दोनों खिलाड़ियों का करियर मैच की दूसरी पारी पर निर्भर करता है।
वांडरर्स मे कप्तानी करने वाले राहुल छठे भारतीय 2nd Test IND vs SA First Inning
विराट कोहली के चोटिल होने के बाद दूसरे मैच के लिए केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई। इसके साथ ही केएल राहुल वांडरर्स के मैदान पर भारत के लिए कप्तानी करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
दूसरा टेस्ट इस ग्राउंड पर भारत का छठा मैच है और इस मैच में राहुल कप्तानी करने वाले छठे कप्तान हैं। इस ग्राउंड पर भारत के लिए हर बार नए कप्तान ने कप्तानी की है। इस ग्राउंड पर भारतीय टीम 5 में से 2 मैच जीत चुकी है और 3 मैच ड्रॉ कर चुकी है।
India Playing XI
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।
South Africa Playing XI
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगर पीटरसन, रासी वेन डेर डुसेन, तेंबा बावुमा, काइल वेरेन, मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नगिदी, डुआने ओलिवर।
Read More : IND vs SA 2nd Test Day 1 Lunch पुजारा-रहाणे फिर नाकाम, लंच तक भारत का स्कोर 53/3
Also Read : IND vs SA 2nd Test Toss भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, विराट चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर
Also Read : IND vs SA 2nd Test Day 1 जोहानसबर्ग में ही सीरीज जीत पर होगी भारत की नजर
Connect With Us: Twitter Facebook