वैभव शुक्ला, नई दिल्ली| Jasmine beat NZ player in boxing : बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारतीय मुक्केबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय बॉक्सर जैस्मिन ने महिलाओं के 60 किलोग्राम भारवर्ग में न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन को 4-1 को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ जैस्मिन ने भारत के लिए मुक्केबाजी में एक और पदक पक्का कर लिया है। उनसे पहले अमित पंघाल ने पुरुषों के 51 किलोग्राम भारवर्ग में पहुंचते हुए पदक पक्का किया था।
रोमांचक मुकाबले में जैस्मिन ने दर्ज की जीत
जैस्मिन ने मुकाबले में धीमी शुरुआत की। पहले राउंड के आखिर में हालांकि जैस्मिन ने कुछ अच्छे पंच लगाए और जैब-हुक का अच्छा इस्तेमाल किया। गार्टन ने भी जैस्मिन पर अच्छे पंच लगाए जो उनके चेहरे पर लगे। पहले राउंड में हालांकि जैस्मिन के पक्ष में पांचों रैफरी थे।
दूसरे राउंड में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी ने शुरुआत से ही जैस्मिन पर हावी होने की कोशिश की। हालांकि जैस्मिन ने अपना शानदार तरीके से बचाव किया। गार्टन ने अच्छे पंच लगाए लेकिन जैस्मिन की लंबाई के कारण वह सटीक पंच नहीं लगा सकीं। आखिरी मिनटों में जैस्मिन को अटैक करने को कहा गया जो उन्होंने किया और अच्छे कॉम्बीनेशन के सटीक पंच लगाए। इस राउंड में दो रैफरी गार्टन के फेवर में रहे।
तीसरे राउंड में जैस्मिन ने अपने फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल करते हुए गार्टन को भ्रमित किया और उनके पंचों को जाया किया। गार्टन एक-दो पंच सही लगाने में सफल रहीं और जैस्मिन ने अपना डिफेन्स किया। तीसरे राउंड में गार्टन ने अच्छा खेल दिखाया। इसी के दम पर वह विभाजित फैसला हासिल करने में कामयाब रहीं लेकिन मुकाबला नहीं जीत सकीं।
अमित, निकहत ने भी पक्का किया पदक
जैस्मिन से पहले भारत के दिग्गज पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल ने भी गुरुवार को पदक पक्का किया। अमित ने 51 किलोग्राम भारवर्ग में स्कॉटलैंड के लेनिन मुलीगन को 5-0 को पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। इन दोनों के अलावा निकहत जरीन (50 किलोग्राम भारवर्ग), नीतू गंघास (48 किलोग्राम भारवर्ग) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलोग्राम भारवर्द) भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने वर्गों में पदक पक्के कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के 7वें दिन कई मेडल दांव पर, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें : छठे दिन भारत की झोली में आए पांच पदक, स्क्वॉश में सौरव ने किया कमाल, लवलीना हुईं बाहर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube