मनीष गोस्वामी दिल्ली 6 अगस्त 2022 | Commonwealth Games 2022 :बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 के महिला क्रिकेट सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर भारत फाइनल में पहुंच गया है।
भारत ने टॉस जीतकर की थी बल्लेबाजी
सेमीफाइनल मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना और सेफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरूआत दी। उन दोनो के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई, स्मृति मंधाना ने 32 गेंदो में शानदार 61 रन बनाये, लेकिन 77 के स्कोर पर भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गये। रॉड्रिक्स ने 44 रन, दिप्ती शर्मा ने 22 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन का योगदान दिया। 20 ओवर समाप्त होने के बाद भारत ने 5 विकेट खोकर 164 रन बना दिये और जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 165 रनो का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के लिए फ्रेया केम्पो ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए थे
भारत के लिए स्नेह राना ने 28 रन देकर 2 विकेट लिये
इसके जवाब में इंग्लैडं की टीम 160 रन बना सकी। इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 28 रन पर गवां दिया था इसके बाद व्याट और ऐलिस के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई। ऐलिस 13 रन बना कर आउट हुई। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक स्कोर 41 रन कप्तान एन साइवर ने बनाया।
इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों में 14 रन चाहिए था लेकिन वो सिर्फ 9 रन ही बना सकी और भारत 4 रन से सेमीफाइनल मुकाबला जीत गया। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड यह मुकाबला असानी से जीत जायेगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कशी हुई गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 165 का स्कोर बनाने नहीं दिया। भारत के लिए स्नेह राना ने 28 रन देकर 2 विकेट लिये।
भारत के साथ फाइनल में कौन होगा इसका फैसला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में जो जीतेगा भारत उसके साथ गोल्ड मैच खेलेगा। हम सभी ये उम्मीद कर रहे है कि भारत गोल्ड जीत कर वापस आये।
Read More : पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी ने जीता सिल्वर, राष्ट्रमंडल खेलों में रचा इतिहास
Read More : Smriti Mandhana Quote After Beat England In Semi Final
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube