इंडिया न्यूज( India News): (Thailand Open 2023) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन बैंकॉक में चल रहे थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। 21 साल के लक्ष्य पहली बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं। जबकि भारत के लिए राइजिंग स्टार किरण जॉर्ज क्वार्टर फाइनल हार कर बाहर हो गए हैं। लक्ष्य सेन ने मलेशिया के लुआंग जून हाओ को 21-19, 21-11 से हराया, वहीं भारत के राइजिंग स्टार किरण जॉर्ज क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गए। उन्हें फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से 21-6, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा।
Lakshya triumphs and enters the Semi Finals🎉🙌
📸: @badmintonphoto#ThailandOpen2023 #IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/ezq5hZEpQ2
— BAI Media (@BAI_Media) June 2, 2023
सीजन का पहला सेमीफाइनल खेलेंगे लक्ष्य सेन
बता दे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन सीजन का पहला सेमीफाइनल खेलेंगे। थॉमस कप जीतने के बाद लक्ष्य सेन सीजन की शुरुआत में लय में नहीं थे, लेकिन थाईलैंड ओपन में शानदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लुआंग जून हाओ पर लगातार 2 गेम में जीत दर्ज की।
लक्ष्य ने की शानदार वापसी
पहले गेम में लक्ष्य ने मलेशिया के लुआंग जून हाओ पर पहले 10-11 से बढ़त बनाई। कुछ देर बाद दोनों का स्कोर 17-17 से बराबर हो गया। लक्ष्य ने शानदार वापसी करते हुए फुर्तीला खेल दिखाया और 21-19 से गेम जीत लिया। मुकाबले का दूसरा गेम लक्ष्य के पक्ष में रहा। उन्होंने आसान गेम 21-11 से जीता। वहीं, बेंगलुरु के किरण जॉर्ज का मुकाबला फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव से हुआ। पोपोव ने जॉर्ज को लगातार 2 गेम में 6-21 और 17-21 से हराया। किरण ने गेम में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।