PV Sindhu Out From Semifinal
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : कोरिया ओपेन में इंडिया टीम के लिए वेहद ही खराब रहे है। इंडिया के ओर से खेलने वाली पीवी सिंधू को सेमीफाइनल में पराजय का मुहं देखना पड़ा है। वहीं एन सिक्की और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी अपना मुकाबले में हार का सामाना पड़ा है। अब भारत को सिर्फ श्रीकांत से ही आशा है। दूसरी सीड एन सीयंग के विरूद्ध मुकाबले में सिंधू कभी भी लय में नहीं दिखीं और सीधे सेटों में उन्हें पराजय ही मिली। वहीं एन सिक्की और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी इस मैच में लय नहीं पकड़ सकी। भारतीय जोड़ी को 19-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।
सिंधू सीयंग के विरूद्ध दूसरे सेट में अपना अच्छा प्रदर्शन कर रही थी , लेकिन पलटवार नहीं कर पाईं और कोरिया के प्लेयर ने लगातार दूसरा सेट जीतकर यह मैच भी अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में स्कोर 17-18 के करीब पहुंच चुका था। इसके बाद सीयंग ने लगातार चार अंक लेकर मुकाबले को जीत लिया। दूसरे सेट में सिंधू ने 3-0 की अच्छी बढ़त बना ली थी, लेकिन कोरिया की खिलाड़ी ने बेहतरीन तरीके से खेलकर मुकाबले में वापसी कर मैच को अपने नाम किया।
तीसरी सीड सिंधू ने 43 मिनट तक चले मैच में सातवीं सीड थाइलैंड की बुसनान को सीधे सेट में 21-10,21-16 से पराजय का सामना कराया था। दो बार की ओलंपिक विजेता सिंधू आरंभ में 2-5 के अंतर से पीछे रह गई थी। इसके बाद उन्होंने लगातार चार प्वाइंट लेकर 6-5 की अजेय बढ़त बनाई और 21-10 से पहला सेट अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेट में उन्होंने शुरूआत में ही 8-2 की बढ़त ले ली थी। उन्होंने इसे जारी रखा और यह सेट 21-16 के अंतर से जीता था।
Read More : IPL 2022 16th Match GT Won: करीबी मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, शतक से चुके शुभमन गिल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube