India News (इंडिया न्यूज़),Japan Open 2023: जापान के टोक्यो में जापान ओपन 2023 बैडमिंटन प्रतियोगिता जारी है। योयोगी नेशनल जिम्नेजियम में जापान ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को पुरुष एकल स्पर्धा में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने अपने क्वार्टर-फ़ाइनल मैच को जीतकर सेमी-फाइनल में जगह बना ली है।
Sen-sational Lakshya enters 3️⃣rd consecutive semifinal on #BWFWorldTour 🚀👏
📸: @badmintonphoto #JapanOpen2023#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/CKht9w4EWc
— BAI Media (@BAI_Media) July 28, 2023
47 मिनट तक चला मुकाबला
BWF सुपर 750 सीरीज़ की पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टर-फाइनल में राष्ट्रमंडल खेल 2022 के चैंपियन लक्ष्य सेन ने विश्व रैंकिंग में 33वें नंबर पर काबिज़ कोकी वतनबे को सिर्फ 47 मिनट में सीधे गेम में 21-15, 21-19 से हराकर सेमी-फाइनल में जगह बनाई।जापान और भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी अब तक 3 बार आमने-सामने हुए हैं जिसमें यह लक्ष्य सेन की दूसरी जीत थी जबकि एक बार उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी है।
इस साल लगातार तीसरी बार सेमी-फ़ाइनल में बनाई जगह
लक्ष्य सेन ने इस साल लगातार तीसरी बार किसी प्रतियोगिता के सेमी-फ़ाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले 21 वर्षीय लक्ष्य सेन यूएस ओपन 2023 के सेमी-फ़ाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के ली शी फेंग से शिकस्त मिली। वहीं इस महीने की शुरुआत में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने कनाडा ओपन का ख़िताब अपने नाम किया था।
जोनाथन क्रिस्टी से होगा अगला मुकाबला
जापान ओपन 2023 के फाइनल में जगह बनाने की जंग में दुनिया के 13वें नंबर के भारतीय शटलर का सामना वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर के इंडोनेशियाई शटलर जोनाथन क्रिस्टी से होगा।