इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (Indonesia Open) जकार्ता के इस्तोरा सेनायन स्पोर्ट्स एरिना में जारी इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन 2023 में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बुधवार (14 जून) को अपने पहले मुक़ाबले में दुनिया के 10वें नंबर के मलेशिया के ली ज़ी जिया को हरा कर राउंड ऑफ़ 16 में अपनी जगह बनाई। पुरुष एकल के राउंड ऑफ़ 32 में विश्व रैंकिंग में 19वें स्थान के खिलाड़ी लक्ष्य ने ली ज़ी जिया को सीधे गेम में 21-17, 21-13 से शिकस्त दी।
Sen-sational Lakshya emerged victorious against Lee Zii Jia 🤩🔥
⏭️: Pre-quarters
📸: @badmintonphoto #IndonesiaOpen2023#IndonesiaOpenSuper1000#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/fa5m2JpqV3
— BAI Media (@BAI_Media) June 14, 2023
पहला गेम
33 मिनट तक चले मैच में लक्ष्य सेन ने पहले गेम में दमदार प्रदर्शन किया। वहीं, ली ज़ी जिया ने भी लक्ष्य को कड़ी टक्कर दी। लेकिन लक्ष्य ने मलेशियाई शटलर को बढ़त बनाने के बाद वापसी का कोई मौक़ा नहीं दिया और पहले गेम को 21-17 से अपने नाम कर लिया।
दूसरा गेम
जीत की लय को बरक़रार रखते हुए लक्ष्य ने दूसरे गेम में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और गेम में 11-3 से बढ़त बनाई। वहीं, ली ज़ी जिया को काफ़ी संघर्ष करना पड़ा। और आख़िर में लक्ष्य ने मलेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी की ग़लतियों का फ़ायदा उठाते हुए दूसरे गेम को 21-13 से अपने नाम किया। बता दे दूसरे राउंड में लक्ष्य का सामना हमवतन किदांबी श्रीकांत से होगा।