मनीष गोस्वामी, नई दिल्ली 20 अगस्त 2022 | Para Badminton : थाईलैंड में चल रहे पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय पैरा बैडमिंटन जोड़ी प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने इंडोनेशिया के द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस भारतीय जोड़ी ने एसएल3, एसएल4 वर्ग में 21-18, 21-13 से जीत दर्ज की है। पुरूष एकल में दोनों पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है।
जीत के भगत ने कहा कि “मैं टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। मैं बेथेल को भी जीत की बधाई देता हूं और अब मैं टोक्यों में होने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तैयारी करूंगा।
महिला एकल में नित्या श्री ने जीता सोना
दूसरी तरफ रूत्विक रघुपति और मानसी जोशी की जोड़ी ने एसएल3 एसयू5 मिश्रित युगल वर्ग में रजत पदक जीता है। फाइनल में उन्हें फ्रांस के लुकार माजूर और फाउस्टाइन नोएल से 21-17, 15-21, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में नित्या श्री सुमति सिवन ने इंग्लैंड की रशेल चूंग को एसएच6 फाइनल में 21-9, 24-22 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है। मनदीप कौर ने भी एसएल3 फाइनल में मानसी को 20-22, 21-19, 21-14 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
मानसी और एस विश्वनाथन के नाम चांदी
वहीं, मनीषा रामदास ने जापान की काएदे कामेयामा को 20-22, 21-12, 21-9 से हराया। मानसी और एस विश्वनाथन को एसएल3 एसयु5 युगल वर्ग फाइनल में थाईलैंड के निपाडा सेनसुपा और चनिदा श्रीनवाकुल से 20-22, 19-21 से हार का समना करना पड़ा और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
Read More : COD Mobile Redeem Code Today 20 August 2022
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube