इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA 2nd Test Day 1 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानसबर्ग में वांडर्स के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैदान पर आजतक कोई मैच नहीं हारी है।
अब भारत अपने पिछले प्रदर्शन को बरकरार रखने की कोशिश के साथ ही मैदान पर उतरेगा और इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगा। अगर भारत की टीम जोहानसबर्ग में जीत हांसिल कर लेती है तो दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास रच देगी।
बारिश डाल सकती है खेल में खलल (IND vs SA 2nd Test Day 1)
वांडर्स टेस्ट के पहले दिन बारिश खेल में खलल डाल सकती है। भारत ने जोहानसबर्ग में पिछले 29 सालों में 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारत को दो मैचों में जीत मिली और तीन मैच भारत ड्रा कराने में सफल रहा। इस टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच जीतकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हांसिल कर चुका है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs SA 2nd Test Day 1)
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs SA 2nd Test Day 1)
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगर पीटरसन, रासी वेन डेर डुसेन, तेंबा बावुमा, काइल वेरेन, मार्को जेनसेन, कैगिसो रबादा, केशव महाराज, लुंगी नगिदी, डुआने ओलिवियर।
IND vs SA 2nd Test Day 1
Also Read : Mohammad Hafeez Retirement पाकिस्तानी आलराउंडर ने 41 की उम्र में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास
Also Read : IND vs SA ODI Series 2022 भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान
Also Read : Ashes 2021-22 Pink Test आस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा हुए कोविड पॉजिटिव, पिंक टेस्ट में नही होंगे मौजूद
Also Read : Quinton de Kock Retired From Test Cricket क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
Connect With Us: Twitter Facebook