इंडिया न्यूज़, india won by 10 wickets : आज (12 जुलाई) को भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला ओवल (लंडन) में खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया था। मुकाबले से पहले ही विराट को बाहर होना पड़ा था। वह ग्रोइन इंजरी के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए है। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 10 विकटों से मुकाबले को जीतकर 1-0 से बढ़त हासिल की।
मैच के दौरान शमी ने किये 150 विकेट पूरे
आज के मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। जिसके बाद रोहित का यह फैसला सही साबित हो रहा है। भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। इन दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका है। वहीं मुकाबले के दौरान मोहम्मद शमी ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 150 विकटेें भी पूरी की।
इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरूआत जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने की जो ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और पारी की शुरूआत में आउट हो गए। रॉय डक पर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। उनके बाद बेयरस्टो भी बुमराह की गेंद पर ही विकेट किपर के हाथों में कैच थमा बैठे। उसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स भी डक पर आउट हो गए। जोस बटलर एक ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो 25+ को स्कोर बना पाए।
वह 30 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद से विकटों का पतन जारी रहा। और इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में 110 के स्कोर पर आॅल आउट हो गई। भारत की तरफ से बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। बुमराह ने 7.2 ओवरों के सपेल में 6 विकेट चटकाए।
भारतीय टीम की पारी
भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरूआत की। दोनों ही बल्लेबाजों ने कमाल के शॉर्टस लगाए और भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचाया। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 10 विकटों से जीता। इस जीत में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा जीत दिलाई उन्होंने 58 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 76 रन बनाए। रोहित शर्मा का साथ शिखर धवन ने निभाया और धवन ने नाबाद 34 रन बनाए।
Read More : भारत और पाकिस्तान के टी20 विश्व कप के मुकाबले के 90% टिकेट्स बिके
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube