इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
NZ vs BAN 1st Test Day 2 End : बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पहले टास जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 328 रन पर आलआउट हो गई।
और आज पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं। वहीं ओपनर महमूदुल बल्लेबाज हसन जॉय 70 रन पर और कप्तान मोमिनुल हक 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। बांग्लादेश अभी भी न्यूजीलैंड से 153 रन पीछे है।
लय में दिख रहे हैं बांग्लादेशी बल्लेबाज (NZ vs BAN 1st Test Day 2 End)
पहली पारी में न्यूजीलैंड के 328 पर आलआउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। जहां पहले विकेट के लिए शदमन इस्लाम और महमूदुल हसन के बीच 43 रन की साझेदारी हुई। तो वहीं दूसरे विकेट के लिए कीवी गेंदबाजों को कड़ी मस्कत करनी पड़ी।
दूसरे विकेट के लिए महमूदुल हसन और नजमुल हुसैन शान्तो ने 104 रन की साझेदारी की। नजमुल हुसैन 64 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ओपनर महमूदुल बल्लेबाज हसन जॉय 70 रन पर और कप्तान मोमिनुल हक 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
पहली पारी में कॉनवे ने जड़ा शानदार शतक (NZ vs BAN 1st Test Day 2 End)
न्यूजीलैंड ने टास हार कर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन चोट के बाद वापसी कर रहे डेवोन कॉनवे ने बनाए। कॉनवे ने 122 रन की शानदार पारी खेली। इनके अलावा हैनरी निकल्स ने भी अपने बल्ले से कमाल दिखया और 75 रनों की एक अच्छी पारी खेली। वहीं ओपनर विल यंग ने भी अर्धशतक जड़ा। हालांकि वे इसको बढ़े स्कोर में नहीं बदल पाए और 52 रन बनाकर पवैलियन लौट गए।
Also Read : Virat Kohli Got Advice From Pak विराट कोहली को पाकिस्तान से मिली सलाह
Connect With Us: Twitter Facebook