India News, IPL TOSS UPDATE : आज आइपीएल का एतिहसिक मुकाबला खेला जाएगा। आज के दिन आइपीएल के इस सीजन का अंतिम और फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला इस सीजन की सबसे बेहतरीन और नई टीम गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल के बीच आयोजित होगा।
आपको बता दे की आइपीएल के इस सीजन में कुल 10 टीमों ने भाग लिया था। लेकिन इस सीजन में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ से पहले अपने खेले गए 14 मुकाबलो में से 10 में जीत हासिल कर पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी थी। वहीं राजस्थान रॉयल की बात करे तो इस टीम ने प्लेऑफ के पहले 14 मैच खेले थे जिसमें से 9 में जी हासिल कर क्वालिफाइ कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबला जीतने के बाद फाइनल में जगह पक्की की थी।
राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
इस सीजन के टॉस को लेकर बात करे तो यह सीजन टॉस जीतो मैच जीतो का रहा है। लेकिन राजस्थान रॉयल की टीम ने टॉस हारकर भी कई मुकाबलो में जीत हासिल की है। इस मुकाबले की टॉस की बात करे तो इस मैच में टॉस का सिक्का उछला तो यह राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में जाकर गिरा। टॉस जीतकर आरआर के कप्तान संजु सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। और गुजरात टाइटंस को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया।
8 बजे खेला जाएंगे मुकाबला
इस मुकाबले की समय की बात करे तो यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात के 8:00 बजे से खेला जाएगा। यह मैच विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम श्री नरेंद्र मोदी स्टेडिय में खेला जाएगा। पिछले मुकाबलो की समय की बात करे तो पिछले सभी मुकाबले शाम के 7:30 बजे खेले गए थे।
इस सीजन में राजस्थान रॉयल को फाइनल तक पहुचाने का अहम किरदार जॉस बटलर ने निभाया है। जॉस बटलर ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए है। वहीं गुजरात टाइटंस की बात करे तो इस टीम के कप्तान हार्दिक पंडया ने अच्छी कप्तानी की है।
आइपीएल के 15वें सीजन में जो भी फाइनल मुकाबला जितेगी उस टीम को बीसीसीआई के द्वारा 20 करोड़ की नगद राशि दी जाएगी। वहीं उपविजेता टीम की बात करे तो उस टीम को 13 करोड़ की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। कुल मिलाके इस सीजन के फाइनल मुकाबले में 33 करोड़ की राशि बीसीसीआई उपहार के रूप में दी जाएगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग
RR : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पड्डीकल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल
GT : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
Read More : Garena Free Fire Max Redeem Code Today 28 May 2022
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube