इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : आज IPL के इस सीजन में 59वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला चार बार चैंपियन रह चुकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पांच बार चैंपियन बन चुकी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा।
CSK को जीतने होंगे सभी मुकाबले
वहीं इन दोनों टीमों की इस सीजन की प्रदर्शन की बात करे तो यह सीजन दोनों ही टीमों के लिए कुछ खास नहीं रहा है MI की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर ही हो चुकी है वहीं अगर CSK की बात करे तो चेन्नई का अपने सभी मुकाबलो में जीत हासिल करनी होंगी तभी प्लेआफ की रेस में जगह बन सकती है।
क्या पिछली हार का बदला ले पाएगी MI
Mumbai Indians की बात करे तो इस सीजन MI की टीम ने 11 मुकाबलो में से महज 2 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की है। वहीं CSK की बात करे तो इस टीम ने भी 11 ही मुकाबले खेले है जिनमें से 7 में हार और 4 में जीत का परचम लहराया है। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबला खेला गया था जिसमें CSK ने 3 विकटो से जीत हासिल की थी। उस मैच में टीम को जीत दिलाने में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का अहम योगदान रहा था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
CSK : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अम्बाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी
MI : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (Ishan Kishan), तिलक वर्मा (), रमनदीप सिंह, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, राइली मेरेडिथ, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और कुमार कार्तिकेय
Read More : Rohit Sharma को 3rd अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद फैंस का रिएक्शन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube