इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Cyber Criminal : दुनिया भर के एटीएम पर साइबर अपराधियो की पैनी नजर शुरू से ही रही है। एटीएम क्लोनिंग की मदद से ठगी करना हो या एटीएम से छेड़छाड़ करके जनता की कमाई पर हाथ साफ करना। लेकिन अब हो जाइए चौक्कने क्योंकि ये सार तौर-तरीके अब बहुत पुराने हो चुके हैं। आज के समय में साइबर अपराधियों ने एक ऐसा डिवाइा बना कर इस्तेमाल करना शुरू किया है जिसके जरिए एटीएम से पैसे तो आप निकालने जाएगें पर पैसे बाहर नहीं आ पाएंगे। चलिए आपको बताते है कि ये कैसे संभव है।
साइबर ठगी का नया डिवाइस
हाल ही में एक रिपोर्ट रांची से सामने आई है, जहां इस डिवाइस को साइबर शब्दों मे इम्रोवाईज डिवाइस के नाम से जाना जाता है। यह डिवाइस लोहे से बना होता है। इस डिवाइस को साइबर अपराधी एटीएम के पैसे निकालने वाली जगह में कुछ इस तरह से फिट कर देते है कि ये डिवाइस बाहर से भी नजर नहीं आ सकता, जिसकी वजह से एटीएम से पैसे निकालने वाले लोगो को इसका अदांजा भी नही होता और एटीएम में पिन नंबर डालते हैं। जब पैसे नहीं निकलते तो लोग एटीएम को खराब समझकर वहां से चले जाते है, लेकिन इसके बाद एटीएम में साइबर अपराधी पहुंचते हैं और सारा पैसा साइबर अपराधी निकाल ले जाते हैं।
हाल ही में बढ़ा साइबर अपराध
एटीएम में साइबर अपराध की वारदातों में हाल के दिनों मे ही कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है। इन अपराधियों की नजर रांची के एटीएम पर कुछ ज्यादा ही टेढ़ी है। बिहार की गैंग भी इन दिनों झारखण्ड के एटीएमों को साफ करने में जुटे हैं। पिछले ही दिनों नालंदा के साइबर अपराधी को पुलिस ने अपनी हिरासत मे लिया था। सीआईडी साइबर सेल के एसपी एस कार्तिक ने बताया है कि लोग एटीएम से पैसे निकालने में सावधानी रखें।
Read More : Fraud Doctor : पीठ दर्द ठीक करने के बहाने लगाए 3 injection, बुज़ुर्ग की हालत खराब
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube