इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
India Won U19 Asia Cup 2021 Final: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 एशिया कप 2021 के फाइनल में भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को हराकर जीत का तिरंगा लहराया है। भारत ने यश ढुल की कप्तानी में अंडर-19 एशिया कप अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 106 रन बनाकर आॅलआउट हो गई। 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने मात्र 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
डीएलएस मैथड से मिली जीत India Won U19 Asia Cup 2021 Final
बीच मैच में आई बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारत ने 38 ओवर में 102 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने एंगक्रिश रघुवंशी और शेख राशिद की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर हासिल कर लिया। भारत ने ओपनर हरनूर सिंह का विकेट महज 8 रन पर गंवा दिया था, इसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 56 और शेख राशिद ने नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की अजेय साझेदारी की और भारत की जीत पक्की की।
भारतीय गेंदबाज रहे मैच के हीरो India Won U19 Asia Cup 2021 Final
भारत के गेंदबाजों ने टीम की जीत शुरूआत से ही पक्की करते रहे। बाएं हाथ के स्पिनर विकी ओस्तवाल और आॅफ स्पिनर कौशल तांबे ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पिच पर टिकने का मौका तक नहीं दिया। विकी ओस्तवाल ने 8 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके जिसमें उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके। कौशल तांबे ने भी 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। राज्यवर्धन, रवि कुमार और राज बावा ने 1-1 विकेट चटकाया।
8वीं बार चैंपियन बना भारत India Won U19 Asia Cup 2021 Final
अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने 8वीं बार एशिया कप अपने नाम कर दबदबा बनाया है। 1989 में भारत ने सबसे पहले इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2003 में भी चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था। 2012 में पाकिस्तान के साथ ट्रॉफी शेयर की थी। फिर 2013, 2016 में भी भारत ने ये टूर्नामेंट जीता था। 2018, 2019 और अब 2021 में एशिया कप चैंपियन बनकर भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई है।
WHAT. A. WIN! ☺️ ?
India U19 beat Sri Lanka U19 by 9⃣ wickets to clinch the #ACC #U19AsiaCup title. ? ? #BoysInBlue #INDvSL
Scorecard ▶️ https://t.co/GPPoJpzNpQ
? ?: ACC pic.twitter.com/bWBByGxc3u
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
सेमीफाइनल में दोनों टीमों का प्रदर्शन India Won U19 Asia Cup 2021 Final
एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए थे और बांग्लादेश को 244 रनों का टारगेट दिया था। भारत की तरफ से शेख रशीद ने 90 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को मजबूत किया था। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 103 रन से हराया। बांग्लादेश के लिए कप्तान रकीबुल हसन ने 3 विकेट लिए थे।
भारत के दिए 244 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने जवाब में 38.2 ओवर में 140 रन ही बनाए और आॅलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही युवा भारतीय ब्रिगेड ने 8वीं बार अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 148 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 125 रन ही बना सका और श्रीलंका ने यह मुकाबला 22 रनों से जीत कर फाइनल की टिकट कटाई।
India Playing XI
हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार।
Sri Lanka Playing XI
चामिंडु विक्रमसिंघे, शेवोन डेनियल, दुनिथ वेलालेज (कप्तान), रानुदा सोमराथने, रवीन डी सिल्वा, ट्रेवीन मैथ्यू, अंजला बंडारा (विकेटकीपर), यासिरू रोड्रिगो, पवन पथिराजा, सदिशा राजपक्षे, मथीशा पथिराना।
Read More: Quinton de Kock Retired From Test Cricket क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास