इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Olympics 2028: 2028 में लॉस एंजिल्स में ओलंपिक का आयोजन होना है। वहीं लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को एडिशनल स्पोर्ट के रूप में शामिल कर सकता है। लॉस एंजिल्स 2023 तक ओलंपिक में शामिल किए जाने वाले एडिशनल खेलों के नाम दे सकता है। ऐसे यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि आईओसी क्रिकेट को एडिशनल स्पोर्ट के रूप में ओलंपिक 2028 में शामिल कर सकता है।
Kohli Fail to Win ICC Trophy as Captain विराट कोहली की कप्तानी में भारत कभी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता
एंजिल्स 2023 तक एडिशनल खेलों के नाम दे सकता है। ऐसे में आईसीसी को उम्मीद है कि आईओसी क्रिकेट को एडिशनल स्पोर्ट के रूप में शामिल कर सकता है। वहीं आईसीसी के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि ऐसा हो सकता है लेकिन क्रिकेट के लिए ओलंपिक में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा।
Olympics 2028 में होंगे 310 इवेंट
ओलंपिक समिति ने 28 खेलों की घोषणा के साथ उन खेलों की सूची भी जारी कर दी है। जो 2028 ओलंपिक के शुरूआती प्रोग्राम का हिस्सा होंगे। वहीं इसमें स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट क्लाइंबिंग को शामिल किया गया है। और मुक्केबाजी, भारोत्तोलन और मॉडर्न पेंटाथलान को इस सूची से बाहर कर दिया गया है। अब हर ओलंपिक में 10,500 खिलाड़ी और 310 इवेंट होंगे।
Read More: ICC Test Rankings में विराट को लगा झटका, टी-20 में भी हुआ नुकसान