इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
RR Win the Match By 7 Runs : आईपीएल 2022 का 30वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। यह मैच मुबंई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में आयोजित कराया गया है। आज होने वाले मैच में जब टॉस का सिक्का उछाला तो सिक्का कोलकाता के पक्ष में जाकर गिरा। कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान की टीम ने मेजबान टीम को 218 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम ऑल आउट होे गई। और राजस्थान रॉयल्स ने यह मुकाबला 7 रनों से जीता।
राजस्थान रॉयल्स की मैच विनिंग पारी
पहले बैटिंग राजस्थान के हिस्से में आयी। राजस्थान की ओर से पारी की शुरूआत बटलर और देवदत पाडिकल ने की। पाडिकल 24 रन बनाकर पिच से सुनील नरेन ने रवाना कर दिए है। टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बटलर ने बनाए। बटलर ने शतकिय पारी खेलते हुए 61 गेंदों पर 103 रन बनाए और पैट कमिंस का शिकार बन गए। टीम के कप्तान संजु सैमसन 38 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हो गए।
रियान पराग महज 5 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर शिवम मावी के हाथों में कैच थमा बैठे। शिमरोन हेटमेयर नाबाद 26 रन बनाए। 20 ओवर खेल कर राजस्थान की टीम ने 5 विकेट खोकर 217 रन बनाए। मेजबान टीम को 218 रनों का लक्ष्य दिया।
मैच को नहीं जीत पाई कोलकाता (RR Win the Match By 7 Runs)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की तरफ से एरन फिंच और सुनील नरेन ने पारी की शुरूआत की। अपनी पहली ही गेंद खेल कर नरेन शिमरोन के हाथों से रन आउट हो गए। कप्तान श्रेय्यस ने 85 रन बनाकर युजी चहल की गेंद पर आउट हो गए है। एरन फिंच अपनी अर्धशतक लगा कर आउट हो गए थे। फिंच ने अपनी पारी में 28 गेंदों पर 58 रन बनाए थे।
नीतिश राणा 18 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हो गए है। चहल ने एक हीं ओवर में एक हैट्रिक और 4 विकटें ली। वेंकटेश अय्यर 6 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम और पैट कमिंस डक पर ही आउट होे गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम ऑल आउट हो गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
RR : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैककॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
KKR : एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम मवि, वरुण चक्रवर्ती।
Read More : KKR Score After 13th Over 13वें ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 148-3
Also Read : KKR Score After 6th Over पावरप्ले के बाद कोलकाता का स्कोर 57-1
Also Read : 1st Wicket Down of RR राजस्थान को पाडिकल के रूप में लगा पहला झटका, सुनील नरेन ने भेजा बाहर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube