इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
RR sets a target of 218 for KKR : आईपीएल 2022 का 30वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। यह मैच मुबंई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में आयोजित कराया गया है। आज होने वाले मैच में जब टॉस का सिक्का उछाला तो सिक्का कोलकाता के पक्ष में जाकर गिरा। कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान की टीम ने मेजबान टीम को 218 रनों का लक्ष्य दिया।
राजस्थान रॉयल्स की पारी (RR sets a target of 218 for KKR)
पहले बैटिंग राजस्थान के हिस्से में आयी। राजस्थान की ओर से पारी की शुरूआत बटलर और देवदत पाडिकल ने की। पाडिकल 24 रन बनाकर पिच से सुनील नरेन ने रवाना कर दिए है। टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बटलर ने बनाए। बटलर ने शतकिय पारी खेलते हुए 61 गेंदों पर 103 रन बनाए और पैट कमिंस का शिकार बन गए। टीम के कप्तान संजु सैमसन 38 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हो गए।
रियान पराग महज 5 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर शिवम मावी के हाथों में कैच थमा बैठे। शिमरोन हेटमेयर नाबाद 26 रन बनाए। 20 ओवर खेल कर राजस्थान की टीम ने 5 विकेट खोकर 217 रन बनाए। मेजबान टीम को 218 रनों का लक्ष्य दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
RR : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैककॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
KKR : एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम मवि, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read : SuperStar Wrestler : मैच के दौरान रेसलर को फेस पर लगी चोट, निकला खून
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube