इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
SRH Won the Match By 3 Wickets : आज आईपीएल में डबल हेडर मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स खेल रही है। यह मुकाबला आज के टॉस की बात करें तो सिक्का हैदराबाद के पक्ष में गिरा है। और सनराजर्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। और पंजाब किंग्स को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। पंजाब किंग्स की टीम ने सनराजर्स को 152 रनों का लक्ष्य दिया। सनराजर्स हैदराबाद ने मुकाबले को 7 गेंदे और 3 विकेट से अपने नाम किया।
सनराइजर्स की मैच विनिंग पारी (SRH Won the Match By 3 Wickets)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की तरफ से ओपनिंग कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने की। कप्तान केन विलियमसन महज 3 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर कैच उठाया और धवन के हाथ में गेंंद थमा बैठे। अभिषेक 31 रन बनाकर आउट हो गए थे। बाद में मारक्रम ने अच्छी पारी खेलते हुए मुकाबले को सिक्स लगा कर अपनी टीम के नाम कर लिया है। जीत में उनका साथ निकोल्सन पुरन ने दिया।
नहीं जीत पाई पंजाब
पंजाब किंग्स की तरफ से पहले ओपनिंग करने उतरे शिखर धवन और प्रभसिमरन ने कुछ अच्छी शुरूआत नहीं की। धवन महज 8 रन बनाकर पेविलियन की ओर लौट गए। धवन को भुवनेश्वर कुमार ने जेनसन के हाथों कैच कराया। दूसरे नंबर वाले बैट्समैन प्रभसिमरन के बल्ले से भी ज्यादा रन नहीं बना सके। वह सिर्फ 14 रन बनाकर टी नटराजन का शिकार हो गए।
लिविंग्स्टन ने खेली 60 रनों की पारी
टीम के कप्तान भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके। जॉनी बेयरस्टो 12 रन पर LBW आउट हो गए। लियाम लिविंग्स्टन ने टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए। लेकिन वह अंत तक पिच पर टीक नहीं पाए और 60 रन बनाकर भुवी की गेंद पर केन विलियमसन को कैच थमा बैठे। उनके बाद से आए किसी भी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए। सभी बल्लेबाज डक पर आउट हो गए। 20 वें ओवर तक सभी खिलाड़ि आउट हो गए।
Also Read : Rajasthan Petrol : आखिर क्यों श्रीगंगानगर छोड़ कर पंजाब से पेट्रोल डलवाने जा रहे है उपभोगता, जानिए पूरा मामला
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube