Sanju Samsons Reaction
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : आईपीएल (IPL) 2022 में कल रात राजस्थान रॉयल्स (RR) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच से पहले राजस्थान की टीम अंक श्रेणी में पहले पायदान पर थी, लेकिन यह मैच हारने के बाद से वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं। गुजरात की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीजन की चौथी जीत हासिल की है। इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपना बयाना दिया है।
सैमसन ने कहा कि हार्दिक की बल्लेबाजी जबरदस्त रही और उनकी टीम ने अच्छी बैटिंग के चलते बड़ा स्कोर हासिल किया था। उन्होंने आगे कहा
यदि हमारे पास विकेट मौजुद होते तो यह लक्ष्य इतना मुश्किल नहीं था। रन-रेट के मामले में हम सही जा रहे थे। पावरप्ले में हमने बेहतरीन बल्लेबाजी करी थी। लेकिन हमारी टीम के लगातार विकेट गिरने की वजह से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए। हार्दिक के लिए आज का दिन जबरदस्त था। उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार काम किया।
आर अश्विन को तीन नंबर पर भेजने के पीछे का बताया ये कारण
मैंने इस लीग में कई सालों तक खेला है और मुझे पता है कि हर मैच अहम है। काफी जरूरी है कि हम सीखें और अगले मैच में दमदार वापसी करें। पिछले सीजन तक मैं लगातार तीन नंबर पर खेल रहा था। इस सीजन हमने निर्णय लिया कि हम विविधता लाएंगे और मैं चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आऊंगा। अश्विन जैसे खिलाड़ी के होने के कारण मुझे ऐसा करने की छूट मिलती है।
Read More : R Ashwin Troll By Fans On Twitter आर अश्विन के नंबर तीन पर बैटिंग करने पर प्रसंशकों ने टवीटर पर किया ट्रोल
Also Read : IPL MATCH TODAY 15 APRIL 2022 आज शाम 7.30 बजे होगा SRH और KKR का मुकाबला
Read More : GT sets RR a target of 193 गुजरात ने राजस्थान को 193 रनों का लक्ष्य दिया
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube