इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Ravindra Jadeja’s Statement After Victory : IPL 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के 15वे सीजन में लगातार चार मैच हारने के बाद पहले मैच में जीत दर्ज की है। चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 23 रनों से हराकर पहला मैच जीता है। इस सीजन में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में पहला मैच जीत है। चेन्नई की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 217 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन आरसीबी की टीम जवाब में 9 विकटे गवाकर केवल 193 रन ही बना पाई। आरसीबी की टीम में सबसे ज्यादा रन शाहबाद अहमद ने 41 रन बनाए थे।
शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने खेली शानदार पारी (Ravindra Jadeja’s Statement After Victory)
वही चेन्नई (CSK) की टीम ने 20 ओवरो में 4 विकेट गवाकर 216 रनों का टारगेट दिया था। शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 46 गेंदो पर 95 रन बनाए और रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदो पर 88 रनों की पारी खेली और बात करे गेंदबाजी की तो जोश हेजलवुड ने 1 विकेट और वानिन्दु हसरेगा ने टीम के लिए 2 विकेट लेकर 35 रन दिए। कप्तान रविन्द्र जडेजा ने चार ओवरों में 39 रन देकर 3 विकेट अपने नाम की।
पहली जीत का श्रैय रविन्द्र जडेजा ने दिया अपनी पत्नी को
मैच खत्म होने के बाद रविन्द्र जडेजा ने कहा है कि चेन्नई टीम का बतौर कप्तान ये मेरी पहली जीत है और इस जीत को श्रैय में अपनी पत्नी को देना चाहता हूँ। पिछले चार मैचो में लगातार हारने के बाद हमारी टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज का महत्तवपूर्ण योगदान है। शिवम और रॉबी की बेहतरीन पारी ने हमे जीत दिलाने मे खास भूमिका निभाई है। कप्तान जडेजा ने कहा कि मेरे टीम के प्रबंधन मेरे ऊपर कभी दबाव नही डालते में अभी अपने सीनियर खिलाड़ियों से सिखने की कोशिश करता हुँ और बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करता हु।
(Ravindra Jadeja’s Statement After Victory)
Read More : चेन्नई सुपरकिंग्स को सीजन की मिली पहली जीत, 23 रनों से मुकाबले को किया अपने नाम
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube