इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Mens ODI Player of the Year 2021: मेन्स वनडे प्लेयर आफ द ईयर अवार्ड 2021 के लिए आइसीसी ने 4 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है, लेकिन इस सूची में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है। इस अवार्ड के लिए बाबर आजम(Babar Azam), पाल स्टारलिंग(Pal Starling), जानेमन मलान(Jaaneman Malan) और शाकिब अल हसन(Shakib Al Hasan) शामिल हैं। इन चारों खिलाड़ियों में से किसी एक को मेन्स वनडे प्लेयर आफ द ईयर अवार्ड 2021 का खिताब दिया जाएगा।
साल 2021 में भारत ने सिर्फ 6 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें मार्च 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और शिखर धवन की कप्तानी में दूसरी स्ट्रिंग टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे मैच खेले थे। इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका नहीं मिला था। भारत की तरफ से सिर्फ शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने ही सभी 6 वनडे मैच खेले थे।
बाबर का नाम लिस्ट में शामिल Mens ODI Player of the Year 2021
इस अवार्ड के लिए चार खिलाड़ियों में से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस साल 6 वनडे मैचों में 67.50 की औसत से 405 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन ने 9 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 277 रन बनाए और 17 विकेट भी अपने नाम किए। साउथ अफ्रीका बल्लेबाज जानेमन मलान ने 8 वनडे मैचों में 84.83 की औसत से 509 रन बनाए और 2 शतक भी लगाए।
इस साल मलान का बेस्ट स्कोर नाबाद 177 रन रहा जो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ बनाए थे। लिस्ट में आखिरी नाम आयरलैंड के पाल स्टारलिंग का है। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस साल वनडे में कुल 705 रन बनाए। इसी के साथ पाल ने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Read More: IND vs SA 1st Test Result भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया, सीरीज पर बनाई 1-0 की बढ़त