इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Hardik Pandya Completed In 100 Sixes : IPL 2022 के 15वे सीजन मे गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अब तक के खेले गए मैचों में बेहतरीन रहा है। हार्दिक पांड्य (Hardik Pandya) ने सोमवार 11 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हैदराबाद टीम के के खिलाफ खेलते हुए अपने 100 छक्के पूरे करके बड़ा आंकड़ा अपने नाम कर लिया है।
बता दे की, कप्तान हार्दिक पांड्या 100 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए है। इनसे पहले ये आंकड़ा ऋषभ पंत के नाम था। रिकॉर्ड मे इनसे आगे रसेल और क्रिस गेल का नाम है।
ऋषभ पन्त को पछाड़ कर किया रिकॉर्ड अपने नाम (Hardik Pandya Completed In 100 Sixes)
1046 गेंदों का सामना करके हार्दिक पांड्या ने 100 छक्के पूरे किये है। सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले टॉप 5 में ग्लेन मैक्सवेल और पोलार्ड का नाम भी शामिल है। ऋषभ पन्त का नाम छठे स्थान पर है जिनको हार्दिक पांड्य ने पछाड कर पिछे छोड़ दिया है।
50 रन बनाकर रहे नाबाद
कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात की टीम की तीन विकटे जल्दी गिरने के कारण पिच पर विकेट को रोककर टीम के लिए शानदार कप्तानी पारी खेली। पांड्य ने अपने अनुभव के हिसाब से ये पारी बहुत धीमी खेली लेकिन टीम के लिए अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे। कप्तान हार्दिक ने पांड्य ने गुजरात की टीम के लिए अपने शानदार प्रदर्शन देते हुए लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की है।
(Hardik Pandya Completed In 100 Sixes )
Read More : गुजरात टाइटंस (GT) की पहली हार के बाद : कप्तान हार्दिक पांड्य
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube