इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Chahal Completed his 150 Wickets : IPL 2022 के 15वे सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) में खेल रहे स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ खेले गए 20वे मुकाबला जीतने के साथ-साथ एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया है। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 150 विकेट चटकाकर ये बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया है।
आईपीएल (IPL) मे अपने 150 विकेट पूरे करने वाले चहल भारतीय चौथे गेंदबाज बन चुके है। सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने का रिकार्ड लसिथ मलिंगा के नाम है। चहल का आईपीएल में ये 118वां मुकाबला है जिसमें चहल ने लखनऊ की टीम के खिलाऊ खेलकर अपने 150 विकेट चटकाकर ये रिकार्ड अपने नाम किया है।
पर्पल कैप पर चहल का कब्जा (Chahal Completed his 150 Wickets)
रवीवार के दिन खेले गए मुकाबले में लखनऊ टीम के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जीत हासिल कर यें मुकाबला युजवेंद्र चहल के लिए एक यादगार मैच रहेगा। चहल ने लख्ननऊ के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। इस सीजन में चहल कुल 11 विकटे चटका चुके है। जो की उमेश यादव से एक विकेट ज्यादा है। इनसे पहले पर्पल कैप उमेश यादव के पास थी लेकिन अब पर्पल कैप युजवेंद्र चहल ने अपने नाम कर ली है।
बता दें कि, रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रनों से हरारकर जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए। और लखनऊ की टीम ने जवाब में खेलते हुए 162 रनों का स्कोर बनाकर हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले मे राजस्थान की टीम ने लखनऊ को तीन रनों से हरा दिया।
(Chahal Completed his 150 Wickets)
Read More : IPL 21st Match GT vs SRH : SRH vs GT के बीच आज होगा 21वा मुकाबला
Read More : RR Win The Match by 3 Run राजस्थान रॉयल ने मुकाबले को 3 रन से जीता