इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 19th Match KKR vs DC : IPL 2022 में दिन रविवार यानी आज कोलकाता (KKR)और दिल्ली (DC) की टीम के बीच होगा 19वा मुकाबला। आज का यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज भारतीय समय अनुसार 3:30 बजे दोनों टीमे के बीच होंगी। बता दे की, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अब तक अपने चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। और दिल्ली की टीम ने अब तक अपने तीन मैचों में से एक मैच में जीत हासिल की है। अंक तालिका में दिल्ली की टीम 7वें नंबर पर स्थित है।
KKR ने चार मुकाबलों में से तीन में की जीत हासिल
कोलकाता (KKR) की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम ने अपने पहले दोनो मैचों में जीत हासिल की है। कोलकाता टीम में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस ने पिछले मैच मे सबसे तेज गती से अर्धशतक पूरा करने वाले खिलाड़ी बन चुके है। कोलकाता टीम के फैेंस की नजरे आज के मैच मे पैट कमिंस बल्लबाजी पर रहने वाली है।
DC की टीम ने अब तक एक मैच में की जीत हासिल (IPL 19th Match KKR vs DC)
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत को अपने पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम ने अपने पिछले तीन मैचों में से केवल एक मैच में जीत हासिल की है। दिल्ली टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नही रहा है। कप्तान ऋषभ पंत भी अपनी लय में नजर नही आ रहे है। पृथ्वी शॉ ने लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में कामयाब रहें थे।
दोनों ही टमों के बीच अब तक आईपीएल में 29बार आमने सामने खेल चुकी है । जिसमे से 12 मुकाबले दिल्ली और 16 मुकाबले कोलकाता की टीम ने जीते है। अब तक देखा जाए तो कोलकाता की टीम का पलड़ा भारी रहा है।
KKR Playing XI
श्रेयस अय्यर (कप्तान),वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन, आरोन फिंच, सैम बिलिंग्स, अजिंक्य रहाणे, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, बाबा इन्द्रजीत, अभिजीत तोमर, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, मोहम्मद नबी, अनुकूल रॉय, नितीश राणा, शिवम मावी, चमिका करुणारत्ने, अमान खान, वरुण चक्रवर्ती, अशोक शर्मा, उमेश यादव, रशिक डार, टिम साउदी।
DC Playing XI
पृथ्वी शॉ, ऋषभ पन्त (कप्तान), अश्विन हेब्बार, टिम साइफर्ट, रॉवमैन पॉवेल, मनदीप सिंह, डेविड वॉर्नर, केएस भरत, अक्षर पटेल, ललित यादव, कमलेश नागरकोटी, मिचेल मार्श, रिपल पटेल, यश धुल, विकी ओस्तवाल, प्रवीन दुबे, सरफराज खान, एनरिक नॉर्टजे, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान, कुलदीप यादव।
(IPL 19th Match KKR vs DC)
Read More : 2 Big Matches in IPL Today दिन में कोलकाता और दिल्ली की भिड़ंत, शाम को लखनऊ और राजस्थान का मुकाबला
Read More : Delhi hockey team showing strength दिल्ली की हाॅकी टीम ने बनाई नई पहचान