इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Ashes 2021-22 : इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज सीरीज पर कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सीरीज के पहले तीनों मैचों में हार का सामना करने वाली इंग्लैंड टीम के खेमे से अब तक 7 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं
और अब इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड को भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण क्वारंटीन कर दिया गया है। हालांकि उन्हें कोरोना संक्रमण होने के कोई संकेत नहीं हैं। अब चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम बिना कोच के मैदान पर उतरने के लिए मजबूर हो गई है। (Ashes 2021-22)
कोच सिल्वरवुड के परिवार को भी किया गया है क्वारंटीन (Ashes 2021-22)
इंग्लैंड टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड को 10 दिन तक अपने परिवार के साथ मेलबर्न में ही क्वारंटीन रहना पड़ेगा। वें टीम के साथ सिडनी नही जाएंगे। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में ही खेला गया था। इसलिए सिल्वरवुड और उनके परिवार को मेलबर्न में ही क्वारंटीन रखा गया है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 5 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इंग्लैंड ये सीरीज तो पहले ही गवां चुका है और अब कोच का भी टीम के साथ ना होना उन्हे बहुत खलने वाला है। (Ashes 2021-22)
दोनों टीमें चार्टर्ड प्लेन से पहुंचेंगी सिडनी (Ashes 2021-22)
इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की टीम को 31 दिसंबर को सिडनी के लिए रवाना किया जाएगा। दोनों ही टीमें चार्टर्ड फ्लाइट से सिडनी पहूंचेगी। दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को सख्त प्रोटोकॉल के तहत रखा जाएगा। जिस होटल में टीमों को ठहरना है उस होटल को भी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
Ashes 2021-22
Also Read : Ross Taylor Announces Retirement रॉस टेलर ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान
Also Read : David Warner Statement भारत को उसी के घर में हराना चाहते हैं टेस्ट सीरीज
Also Read : Mohammed Siraj Celebration सेंचुरियन टेस्ट में सिराज का रोनाल्डो वाला जश्न हो रहा है खूब वायरल
Connect With Us: Twitter Facebook