इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 :IPL के 15वे सीजन में इस बार हर टीम ने दो दो मुकाबले खेल लिए है। कल यानी सोमवार को हैदराबाद की टीम ने भी अपना दूसरा खेल चुकी है। लेकिन हैदराबाद की टीम ने लखनऊ की टीम से हारकर लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा हैे। जिसका लखनऊ की टीम का बहुत ही फायदा हुआ है। हैदराबाद की टीम लगातार मैच हारने के बाद अंक सारणी में आखरी स्थान पर पहुंच गई है। इस मुकाबले के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की सूची में भी बदलाव किया गया है। पॉइंट्स टेबल लिस्ट के माध्यम पता करे की कौन सी टीम किस स्थान पर होगी।
अंक तालिका की स्थिति (IPL 2022 Points Table Status)
केवल 5 टीमे ही पहले स्थान पर है। ये टीम है, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स, ये सभी टीमों ने ने दो-दो मुकाबले जीते चुकी हैं और सभी के चार-चार अंक हैं। रन रेट के आधार पर राजस्थान की टीम प्रथम स्थान पर है। और लखनऊ पांचवें नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो मैचों में से एक-एक मुकाबले जीते हैं और अन्य टीमे छठे और सातवें स्थाान पर हैं। अंतिम टीमें तीन स्थानों पर मुंबई इंडियंस, चैन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। जो आठवें, नौवें और 10वें स्थान पर हैं। इन तीनों टीमों का अभी तक कोई खाता नहीं खुला है।
Read More : IPL 2022 12th Match LSG Won: लखनऊ ने हैदराबाद को 12 रन से हराया, टूर्नामेंट में विजय रथ जारी
Read More : 12th Match SRH Score After Power Play: पावर प्ले में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर बनाए 40 रन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube