इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Jadeja make a shamefull record : इस सीजन में रवींद्र जडेजा आइपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन उनकी कप्तानी में अभी तक कोई ऐसा चमत्कार तो नहीं दिखा है जिससे ये कह सके कि वो इस टीम को धोनी जैसी कोई सफलता दिला पाएंगे। पिछले दो मुकाबलो में अपनी टीम के लिए कप्तान जडेजा ने 26* और 17 रन की छोटी-छोटी पारी खेली थी, लेकिन पंजाब किंग्स के विरूद्ध वो डक पर ही आउट हो गए।
अर्शदीप की गेंद पर आउट हुए जडेजा (jadeja make a shamefull record)
जडेजा जब इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तब टीम को उनकी काफि जरूरत थी क्योंकि लगभग 5 बल्लेबाज शुरूआत में ही पेविलियन लौट चुके थे, लेकिन जडेजा बिना कोई रन बनाए अर्शदीप सिंह की गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में तीन गेंदों का सामना किया। इस मुकाबले में जीरो पर आउट होने के साथ-साथ उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक रिकार्ड भी दर्ज कर लिया है।
पहली बार पंजाब के खिलाफ CSK का कप्तान डक पर आउट हुआ
चैन्नई की टीम के लिए आइपीएल के पिछले 12 सीजन में एम एस धौनी ने कप्तानी की थी और वो अभी तक बार भी इस दौरान पंजाब टीम के विरूद्ध डक पर आउट नहीं हुए थे। वहीं 13वें सीजन में सीएसके टीम की कमान रवींद्र जडेजा के हाथो में दी गई और इस सीजन में पंजाब के विरूद्ध हुए मुकाबले में वो शून्य पर आउट हुए।
यानी वो आइपीएल में सीएसके के पहले कप्तान बन गए जो पंजाब टीम के खिलाफ डक पर आउट हुए और शर्मनाक रिकार्ड बना दिया। हालांकि आइपीएल में सीएसके के लिए सुरेश रैना ने भी कुछ मुकाबलो में कप्तानी की थी, लेकिन वो भी कभी बतौर कप्तान पंजाब के खिलाफ शून्य पर आउट नहीं हुए थे।
Also Read : IPL 2022 PBKS vs CSK Match Preview: आज आईपीएल के 11वें मैच में भिड़ेंगे चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स
Connect With Us: Twitter Facebook