First 100 of IPL 2022 Jos Buttler डिविलियर्स और गिलक्रिस्ट के क्लब में शामिल हुए
राहुल कादयान, नई दिल्ली : इस बार का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) पूरी तरह एक्शन से भरपूर है, अब तक सिर्फ शतक की ही कमी थी जो कि बटलर ने पूरी कर दी। 15वें सीजन के 9वें मैच में राजस्थान के जॉस बटलर (Jos Buttler Century) बल्ला खूब आग उगला। पारी की शुरूआत से ही बटलर ने हल्ला बोला और इस सीजन का पहला शतक जड़ डाला।
बटलर ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम का एक भी कोना ऐसा नहीं छोड़ा जहां उन्होनें रन न मारे हों। बटलर ने चारों तरफ शॉट्स बरसाए और 67 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
शुरूआत से ही आक्रामक थे बटलर
राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले बटलर ने मैदान में आते ही तेज तर्रार पारी खेलनी शुरू कर दी, उनके इरादे शुरूआत से ही स्पष्ट थे। इसकी आक्रमकता का नतीजा यह रहा कि अब वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
आईपीएल में पहले पावरप्ले के अन्दर बटलर का स्ट्राइक रेट 148.24 का है, जो कि इस साल सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं मुंबई के खिलाफ शतक जड़ते ही वह एडम गिलक्रिस्ट और एबी डिविलियर्स के क्लब में भी शामिल हो गए हैं।
आंकड़ों में बटलर
मुंबई के खिलाफ शतक बनाते ही बटलर आंकड़ों में आ गए हैं, यह उनका कढछ में दूसरा, T-20 करियर में तीसरा और इस सीजन का पहला शतक है। इस मैच के बाद बटलर पावर प्ले में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, इस पारी में उन्होंने 148.24 के रन से बल्लेबाजी की। जॉश के बाद दूसरे स्थान पर पृथ्वी शॉ (146.6) और तीसरे पर क्रिस लिन (144.26) हैं।
इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। हालांकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 13 रन पर उनका पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। यशस्वी एक रन बनाकर चलते बने। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी कुछ खास नहीं कर सके और 7 रन पर ही टाइमल मिल्स का शिकार बन गए।
हालांकि एक छोर को बटलर ने संभाल कर रखा और वह आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए खड़े रहे। उन्होंने कप्तान संजू सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी निभाई। संजू भी बड़ा शॉट मारने के चक्कर में ही 21 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी के दौरान संजू ने एक चौके और तीन छक्के मारे। संजू सैमसन के जाने के बाद बटलर ने गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी और 66 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के के साथ आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा किया। लेकिन शतक जमाने के बाद 100 रनों पर ही वह बुमराह की घातक यॉर्कर गेंद का शिकार हो गए।
Read More : PBKS Lose Against KKR IPL 2022 मयंक ने इसे बताया हार का जिम्मेदार, निकाली हार की भड़ास
Read More : RR beat MI in a Thrilling Match रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई को हराया, चहल के 16वें ओवर ने बदला मैच
Read More : MI vs RR 15 Overs Live 15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 136/4
Read More : KKR All Out on 128 ऑल आउट हुई केकेआर, हसरंगा ने झटके 4 विकेट
Connect With Us: Twitter Facebook