इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
English Premier League 2021-22 : इंग्लिश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में लीस्टर सिटी ने लिवरपूल को 1-0 से हार दिया। लीस्टर सिटी के लिए जीत के हीरो एडेमोला लुकमैन रहे जिन्होंने मैच का एकमात्र गोल किया। वहीं इसके अलावा इस जीत में लीस्टर के गोलकीपर केस्पर स्माइकल ने भी अहम भूमिका निभाई।
केस्पर ने अपने टीम के लिए कईं बचाव किए। जिसकी बदौलन लिवरपूल की टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई। वहीं इस हार से लिवरपूल को प्वाइंट्स टेबल में भी नुकसान हुआ है। वह शीर्ष पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी से 6 अंक पिछड़ गई है।
पेनल्टी कार्नर पर भी नहीं गोल कर पाई लिवरपूल (English Premier League 2021-22)
लिवरपूल ने मैच में एक आक्रामक शुरूआत की। जिसके चलते वे मैच के 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर प्राप्त करने में सफल रहे। लेकिन लिवरपूल की टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। और इस पेनल्टी पर मोहम्मद सालाह गोल नहीं कर सके। इसके बाद उनके पास एक मौका और आया लेकिन वहां भी सालाह असफल ही रहे।
इस आक्रमता को देखते हुए लीस्टर की टीम ने भी आक्रमक रूख अपना लिया। लेकिन वे भी गोल नहीं कर पाए। इसके चलते पहले हाफ की समाप्त तक दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकी और पहला हाफ 0-0 के स्कोर पर खत्म हुआ।
दूसरे हाफ में लीस्टर के लुकमैन ने दागा गोल (English Premier League 2021-22)
मैच के दूसरे में भी लिवरपूल की टीम काफी आक्रमक दिखी और लिवरपूल के साडियो माने को गोल करने का एक मौका भी मिला लेकिन यहां भी सफलता लिवरपूल के हाथ नहीं लगी। लेकिन इसके बाद लीस्टर के पास एक मौका आया और लीस्टर की टीम इसे भुनाने में कामयाब रही और लुकमैन ने गोल दाग कर अपनी टीम को मैच में बढ़त दिला दी।
इसके बाद दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं रही और लीस्टर ने यह मैच 1-0 से अपने नाम कर लिया। लेकिन इस जीत का कोई ज्यादा फायदा लीस्टर को अंक तालिका में नहीं मिला और वह 18 मैचों में 25 अंक के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है।
Also Read : Corona Crisis on English Premier League पाए गए 103 लोग कोरोना पॉजिटिव, टूर्नामेंट नहीं होगा स्थगित
Connect With Us : Twitter Facebook