इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Kohli Fail to Win ICC Trophy as Captain : विराट कोहली विश्व के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने कई बड़े मैच जीते हैं। इसके साथ ही कोहली ने कई मैचों में अकेले अपने दम पर टीम को जीत दिलाई।
इतना कुछ करने के बाद भी कोहली के नाम एक खराब रिकॉर्ड जुड़ा हुआ है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार भी आईसीसी टूनार्मेंट नहीं जीत पाई है।
अगर बात करें तो 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप, 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और टी20 विश्व कप 2021 इन सभी टूनार्मेंट में टीम ने प्रदर्शन तो शानदार किया लेकिन अंत अच्छा नहीं कर पाई। आइए आज हम कुछ ऐसे ही टूनार्मेंट पर नजर डालते हैं जहां विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी Kohli Fail to Win ICC Trophy as Captain
बतौर कप्तान विराट कोहली के लिए 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी पहली आईसीसी टूर्नामेंट थी। जिसमें टीम ने कोहली की कप्तानी में शानदार शुरूआत की। टीम ने पहले मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 124 रनों से मात दी। जिसके बाद टीम ग्रुप स्टेज से सेमीफाइनल तक जीत के साथ आगे बढ़ी।
सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से मात दी। जिसके बाद फाइनल में भारत का मुकाबला फिर अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ था। पाकिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 338 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
जिसके बाद लड़खड़ाती हुई भारतीय पारी 158 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों से बड़े अंतर से हराया। इतनी बड़ी हार के बाद कप्तान कोहली और कोच कुंबले के बीच मतभेद बढ़ गए। जिसके बाद हालात इतने खराब हो गए कि कुंबले को अपना पद तक छोड़ना पड़ा था।
वर्ल्ड कप 2019 Kohli Fail to Win ICC Trophy as Captain
2019 में खेले गए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फिर से 2011 का करिश्मा दोहराने के इरादे से उतरी। यह विराट कोहली की कप्तानी में भारत का पहला 50 ओवर्स वर्ल्ड कप था। जिसमें टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। सीरीज शुरू होने से पहले टीम के ज्यादातार खिलाड़ी धमाकेदार फॉर्म में थे। कोहली के कंपनी के पास यह वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका था। भारतीय टीम उस समय वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों में शीर्ष पर थी।
भारतीय टीम ने प्रदर्शन भी शानदार किया। पहले 9 मैच में एक हार के साथ भारत अंक तालिका में टॉप पर था। लेकिन सेमीफाइनल के दबाव में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई और यह मौका गंवा दिया। बारिश के कारण यह मैच दो दिन तक चला था। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 239/8 का स्कोर बनाया। भारत की शुरूआत काफी खराब रही। पहले चार ओवर में ही टीम का स्कोर 3 विकेट पर 5 रन था।
जिसके बाद धोनी (50) और रविंद्र जडेजा (77) भारत को जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन अच्छे बॉलिंग अटैके सामने टीम 18 रन से हार गई और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। यह मैच वनडे क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम मैच साबित हुआ। एक साल बाद 15 अगस्त को धोनी ने संन्यास की घोषणा कर दी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल Kohli Fail to Win ICC Trophy as Captain
इन दो टूर्नामेंट के बाद एक बार फिर भारत ने वापसी की। टीम इंडिया ने 2019 से 2021 तक खेली गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में छह सीरीज में से सिर्फ एक में हार का सामना किया। इंडिया एकमात्र टीम न्यूजीलैंड के सामने पस्त हुई। दोनों टीमों ने लीग स्टेज पर शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में फिर एक दूसरे से भिड़े।
विराट कोहली के पास आईसीसी टेस्ट क्रिकेट ट्रॉफी सूखे को खत्म करने का यह एक सुनहरा मौका था, लेकिन कोहली ऐसा नहीं कर पाए। रोमांचक फाइनल में न्यूजीलैंड भारत को हराकर विश्व टेस्ट सीरिज का पहला चैंपियन बना। न्यूजीलैंड ने फाइनल को आठ विकेट से जीत लिया। Kohli Fail to Win ICC Trophy as Captain
टी20 विश्व कप 2021 Kohli Fail to Win ICC Trophy as Captain
टी20 विश्व कप 2021 बतौर कप्तान विराट कोहली का आखिरी टी20 टूर्नामेंट था। इस सीरीज में भारतीय टीम कोई खास कमाल नहीं कर पाई और विश्व क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम पाकिस्तान से हारी। पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेटों से भारत को हरा दिया और भारत का विश्व कप में आगे का सफर मुश्किल कर दिया।
वहीं विश्व कप के दूसरे मैच में भारतीय टीम 20 ओवर में मात्र 110 रन ही बना पाई। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने मात्र 14.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत ने बाकी 3 मैच अच्छे मार्जिन से जीते लेकिन यह उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी नहीं था।
Read More : 5 Big Controversy of Yuvraj Singh युवराज सिंह से जुड़े 5 बड़े विवाद
Read More : 5 Best T20 Wins Under Kohli Captaincy विराट कोहली की कप्तानी में जीते गए 5 बेस्ट मैच
Connect With Us : Twitter Facebook