RR Won First Match of IPL 2022 एकतरफा मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को हराया
इंडिया न्यूज, पुणे : एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे दी। हैदराबाद की तरफ से मारक्रम और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा कोई प्लेयर स्कोर नहीं बना पाया। सुंदर ने मात्र 14 गेंद पर 40 रन बनाए। वहीं मारक्रम ने 57 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने शानदार शुरूआत की। पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने जॉस बटलर को आउट कर दिया था, लेकिन वो नो बॉल थी। पहले ओवर में बल्ले से एक भी रन नहीं आया। पारी के दूसरे ओवर में सिर्फ 5 रन आए। जिसमें बटलर ने चौका जड़ा। तीसरे ओवर में भी 7 रन ही आए। चौथे ओवर में जॉस बटलर ने उमरान मलिक को 2 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं राजस्थान रॉयल ने सनराइजर्स हैदराबाद को 211 रनों का लक्ष्य दिया।
इस ओवर में 21 रन आए। पांचवे ओवर में बटलर और यशस्वी जयसवाल ने 1-1 छक्का जड़ा। पांचवे ओवर में 18 रन आए। नटराजन ने पावर प्ले के आखिरी ओवर में मात्र 6 रन दिए। सातवें ओवर की पहली गेंद पर शेफर्ड ने यशस्वी जयसवाल को आउट किया। इस ओवर में मात्र 2 रन आए। आठवां ओवर करवाने आए अभिषेक शर्मा के ओवर में संजू सैमसन और बटलर ने 15 रन बनाए। 8 ओवर समाप्त होने तक टीम का स्कोर 85-1 था। नौवें ओवर की पहली ही गेंद पर उमरान मलिक ने खतरनाक साबित हो रहे जॉस बटलर को आउट कर दिया। बटलर ने 28 गेंद पर 35 रन बनाए।
बटलर के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन और देवदत्त पडिकल ने पारी को संभाला और तेजी से रन बनाना शुरू किया। दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 15 ओवर में 148 रन बना दिए। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर पडिकल आउट हो गए। उन्होंने 41 रन बनाए। थोडी देर बाद कप्तान संजु सैमसन भी आउट हो गए। संजु ने अपनी पारी में 27 गेंदो पर 55 रन बनाए और भुवी की गेंद पर अबदुल के हाथों में कैच थमा बैठे।
आईपीएल 2022 का आगाज हो चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। पिछले मैचों की बात करें तो सभी 4 मैच में टॉस जीतने वाली टीम ने मैच जीता है लेकिन आज की पिच पहले की पिच से अलग है। यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है। आज मंगलवार को शाम 7.30 बजे सीजन का 15वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है।
आज का मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं। वहीं पिच से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। पहली पारी का औसत स्कोर 165 तक हो सकता है।
हेड टू हेड में बराबरी पर हैं दोनों टीमें (RR vs SRH 1st innings live score)
आईपीएल में आज के मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद की टीम आपस में 15 मैच खेल चुकी है। जिसमें 8 बार हैदराबाद और 7 बार राजस्थान को जीत मिली है। हैदराबाद का सर्वोच्च स्कोर 201 रहा है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 220 का स्कोर बनाया है। वहीं अगर कम स्कोर की बात करें तो आपसी मुकाबलों में हैदराबाद का न्यूनतम स्कोर 127 है। राजस्थाना रॉयल्स का न्यूनतम स्कोर 102 रन हैं।
हैदराबाद की गेंदबाजी मजबूत, बल्लेबाजी में टीम कमजोर
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बॉलिंग मजबूत पक्ष है। हैदराबाद के टी नटराजन, मार्को येन्टस, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। पिछले सीजन में नटराजन टीम से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। इस बार उन पर सबकी नजरें होंगी। वहीं टीम के पास फजलहक फारूकी, शॉन एबट, उमरान मलिक और कार्तिक त्यागी भी तेज गेंदबाजी मे आॅप्शन हैं।
राजस्थान के लिए बल्लेबाजी थोड़ी परेशानी पैदा कर सकती है। इस सीजन उनके पास मनीष पांडे, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो जैसे दिग्गज प्लेयर्स नहीं है। राजस्थान के पास निकोलस पूरन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करन जैसे खिलाड़ी हैं। जिन पर टीम की काफी उम्मीद टिकी है। पिछले सीजन में निकोलस पूरन का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। उन्होंने 12 मैच में सिर्फ 85 रन बनाए थे।
राजस्थान ने जीती थी पहली आईपीएल ट्रॉफी
2008 में आईपीएल का आगाज हुआ था। आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा था। उस समय टीम की कमान दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न के हाथों में थी। इस बार भी टीम 13 साल पुराना रिकॉर्ड दोहराने के लिए प्रयास करेगी। इस सीजन में टीम की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं।
बल्लेबाजी में जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डिकल जैसे खिलाड़ी हैं। जिमी नीशम और शिमरोन हेटमायर फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो उनके पास रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर है।
RR playing XI
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा।
SRH playing XI
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
Read More : IPL 2022 Live RR vs SRH Toss सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला
Connect With Us: Twitter Facebook