इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Hardik Pandya’s statement : दर्शको के लिए गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मध्य मुकाबला इसलिए कुछ खास नहीं था कि दोनों टीमें अपने पहले आईपीएल मैच में आमने सामने थी। लेकिन अगर खिलाड़ियों की बात करे तो इन दोंनो टीमों के कप्तान जाने माने हार्दिक और राहुल ही थे। पंड्या की बात करे तो हार्दिक पांड्या मैदान काफि समय बाद उतरे है।
काफि समय बाद हार्दिक ने की गेंदबाजी (Hardik Pandya’s statement)
खास बात ये रही कि उन्होंने न केवल 4 ओवर की गेंदबाजी की बल्कि बैटिंग करते हुए भी अपने हाथ खोले और 28 गेंदों पर 33 रनो की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 1 सिक्स लगाया। राहुल तेवतिया के शानदार 24 गेंदों पर 40 और युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर की 7 गेंदों पर 15 रन की छोटी पारी ने टीम को जीत का भागीदार बनाया।
मैं टीम में 4 नंबर पर ही बैटिंग करूंगा
हार्दिक पांड्या ने कहा कि “यह मुकाबला हमारे लिए सीख लेने वाला था। शमी सिम गेंदबाजी के लिए मशहुर है और उन्होंने अच्छी शुरूआत करने में वेहद योगदान दिया। मैं अधिकतर 4 नंबर पर ही बैटिंग करता हुआ नजर आ सकता हुं क्योंकि मैं अपने अनुभव को देखते हुए दबाव महसुश करना चाहता हूं ताकि दूसरे प्लेयर खुल कर खेल सकें। हम लोग एक टीम के रूप में जीतना चाहते हैं और सभी प्लेयर अपना योगदान दे रहे है।
Read More : Head to head record RR vs SRH आज खेला जाएगा आईपीएल का पांचवा मैच SRH vs RR होंगे आमने सामने
Read More : 3rd Wicket Down of LSG ईविन लुइस 10 रन बनाकर आउट
Read More : 4th Wicket Down of LSG शमी की तीसरी विकेट, मनीष पांडेय 9 रन बनाकर आउट
Read More : LSG Score After 10 Overs 10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 47/4
Connect With Us: Twitter Facebook