इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Head to head record CSK vs KKR : चेन्नई की बात करे तो चेन्नई ने अब तक 12 बार IPL का पहला मुकाबला खेला है और उसे 6 में जीत और 6 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ अगर कोलकाता की बात करें तो KKR ने अपने खेले 14 में से 10 ओपनिंग मैच जीते हैं। कोलकाता ने 2013 से 2019 तक लगातार 7 बार अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है। 2020 में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को 49 रनों से हराया था। चेन्नई और कोलकाता के मध्य इससे पहले सिर्फ एक बर 2011 में IPL का ओपनिंग मैच खेला गया है। इस मैच को चेन्नई ने 2 रन से जीता था।
CSK का पलड़ा भारी (Head to head record CSK vs KKR)
दोनों टीमों के मध्य IPL में अब तक 28 मैच खेले गए हैं। 18 में चेन्नई ने जीत हासिल की है। वहीं, कोलकाता ने 9 मैच में जीत दर्ज की है। दोनों के बीच एक मैच का कोई रिज्लट नहीं निकला है। अंतिम बार दोनों टीमें 15 अक्टूबर 2021 को एक दूसरे के विरूद्ध मैदान पर उतरे थे। इस मैच में चेन्नई की टीम को 27 रन से जीत मिली थी।
Read More : CSK vs KKR IPL 2022 आज होगा IPL 2022 का पहला मैच
Read More : Du Plessis statement फाफ डू प्लेसी न धोनी को लेकर कहीं ये बात
Read More : CSK Changed Captain First Time 14 साल में पहली बार सीएसके ने बदला कप्तान
Connect With Us: Twitter Facebook