इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
I can play in next world cup : इस वर्ष इंडियन टीम (Indian Team) की दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में हुई हार के बाद अब उमेश यादव (Umesh Yadav) ने बयान दिया है। उन्होंने हार की जिम्मेदारी अपने सर ली है और इस वर्ष आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीद जताई। उमेश यादव को अगले वर्ष होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में खेलने को लेकर कहा है की मुझे आशा है की मैं इस साल के विश्व कप में जरूर खेलुंगा।
उमेश यादव ने इंटरव्यु में कहा (I can play in next T20 world cup)
मीडिया में इंटरव्यु के दौरान उमेश यादव ने कहा कि चोट की परेशानियां थीं। कभी-कभी, आपको इससे निपटना पड़ता है। हमने पहला टेस्ट जीता था। पहला टेस्ट जीतने के बाद, हमें अगले दो टेस्ट मैचों में भी अच्छी तरह से खेलना चाहिए था।
मैने टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं की
यादव ने आगे कहा कि किसी गेंदबाज को दूसरे छोर से अच्छे समर्थन की जरूरत होती है। अगर बुमराह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो उन्हें दूसरे छोर से दूसरे गेंदबाजों से भी वहीं समर्थन की आशा होती है। मैंने उस तरह से गेंदबाजी नहीं की जैसा मैं हमेशा करता हूं। मेरा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा और मैं इसे स्वीकार करता हूं।
Read More : Dhoni left the captaincy of CSK धोनी नहीं जडेजा होंगे CSK के कप्तान
Connect With Us: Twitter Facebook