SSB won 2nd match in a row सशस्त्र सीमा बल की लगातार दूसरी जीत
श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली : सशस्त्र सीमा बल ने स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड को यहां दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में चल रही दूसरी हाॅकी इंडिया सीनियर महिला अंतर विभाग नेशनल चैंपियनशिप में एकतरफा मुकाबले में तीन गोल से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए। यह सशस्त्र सीमा बल की दूसरी जीत रही।
स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड को काई गोल करने में कामयाबी नहीं मिली। दर्शना रानी,रंजीता मंज और लोंगजाम बिजेता देवी ने सशस्त्र सीमा बल की बडी जीत में एक एक गोल का सहयोग दिया। दूसरे दिन के दूसरे मैच में रेलवे स्पोर्टस प्रमोसन बोर्ड ने भी अपना अभियान जारी रखते हुए अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड पर दबदबा बना कर जीत अपने नाम कर ली।
रेलवे स्पोर्टस प्रमोसन बोर्ड ने एक के बाद एक करके अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड पर पर आठ गोल कर जीत बना ली। अनूपा बारला,प्रियंका वानखेडे ने दो दो गोल किए। अमरिंदर कौर, शिल्पी डबास,अलका डुंगडुग और देविका सेन ने एक एक गोल कर जीत को आसान बनाने में सहयोग दिया।
अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड गोल उतारने का कोई मौका नहीं बन पाया। भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम की कप्तान एफ लालावम्पुई की हैट्रिक और इग्नेश माल्सावमकिमी के एक गोल के चलते युको बैंक महिला हाॅकी अकादमी की टीम पर चार गोल से जीत हांसिल की।
Read More : Bhagwant Mann asked 50000 Cr for Punjabs financial stability
Read More : CSK Changed Captain First Time 14 साल में पहली बार सीएसके ने बदला कप्तान
Read More : Dhoni left the captaincy of CSK धोनी नहीं जडेजा होंगे CSK के कप्तान
Connect With Us: Twitter Facebook