इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
AUS vs PAK 3rd Test Lahore: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 21 मार्च से 25 मार्च के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है।
लाहौर में पैट कमिंस ने उसी प्लेइंग-11 के साथ उतरने का फैसला किया है, जिसे दूसरे टेस्ट में खिलाया था। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई भी चेंज नहीं किया है। इससे पहले इस टेस्ट सीरीज के दोनों टेस्ट मुकाबले ड्रा हुए हैं। जिससे यह श्रृंखला अभी भी 0-0 की बराबरी पर ही खड़ी है।
हेजलवुड को नहीं मिला मौका (AUS vs PAK 3rd Test Lahore)
इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद जोश हेजलवुड को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है। कराची में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड की जगह मिशेल स्वेप्सन को टीम में जगह दी थी और
अब तीसरे टेस्ट में भी कप्तान पैट कमिंस ने मिशेल स्वेप्सन और नाथन लियोन के साथ ही जाने का फैसला किया है। एशेज सीरीज के हीरो स्कॉट बोलैंड को इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर को भी एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। पैट कमिंस ने कहा कि हमने पिछले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए हम शामे प्लेइंग-11 के साथ इस मैच भी जा रहे हैं। हमारे सभी खिलाड़ी एक दम फिट और तरोताजा हैं, लेकिन हमें अपनी उसी प्लेइंग-11 पर भरोसा है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 (AUS vs PAK 3rd Test Lahore)
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (c), मिशेल स्वेपसन, नाथन लियोन
AUS vs PAK 3rd Test Lahore
Also Read : Maldives Sports Awards 2022: मालदीव सरकार ने सुरेश रैना को दिया बड़ा सम्मान, कईं बड़े दिग्गजों को छोड़ा पीछे
Connect With Us: Twitter Facebook