इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Highest Score In A World Cup Game: आज ही के दिन 2007 में भारत और बरमूडा के बीच आईसीसी विश्व कप का ग्रुप बी का 12वां मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। जिसमें भारत की टीम ने इतिहास रचते हुए विश्व कप में पहली बार 400 से ज्यादा रन बनाये थे।
इस मैच में बरमूडा की टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम को 3 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। लेकिनज इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और बरमूडा के हर एक गेंदबाज को दबाव में डाल दिया।
सौरव गांगुली (89), वीरेंदर सहवाग (114), युवराज सिंह (83) और सचिन तेंदुलकर (57) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। यह पहली बार था कि जब किसी टीम ने विश्व कप में 400 का आंकड़ा छुआ था।
सहवाग ने दिखाया बाहुबल (Highest Score In A World Cup Game)
सहवाग हमेशा से ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उस दिन भी उन्होंने कुछ वैसे ही अंदाज में शुरुआत की। सहवाग ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 87 गेंदों में 114 रनों की शानदार पारी खेली। सहवाग की इस शानदार और ताबड़तोड़ पारी ने ही भारत के लिए इतने बड़े स्कोर की नीव रखी थी।
युवराज बने सूत्रधार (Highest Score In A World Cup Game)
जैसा कि ऊपरी कर्म में सहवाग और सौरव गांगुली ने शानदार बल्लेबाजी की, तो उसके बाद युवराज सिंह पर भी यही जिम्मेदारी थी कि वह बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करें और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाएं।
युवराज ने बड़े लग रहे स्कोर को और भी बड़ा कर दिया। युवराज ने मात्र 46 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस तरह भारत ने विश्व कप में पहली बार 400 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
भारत की बड़ी जीत (Highest Score In A World Cup Game)
भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने राहुल द्रविड़ के साथ फिनिशर की भूमिका निभाई और सचिन ने 29 गेंदों में 57 रन बनाकर भारत की पारी को शानदार फिनिश दिया। जिसकी बदौलत भारत ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 413 रन बनाये।
इसके जवाब में बरमूडा की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने लाचार नजर आई और उनकी पूरी टीम महज 156 रनों पर ही सिमट गई। जिसकी बदौलत भारत ने 257 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज की।
Highest Score In A World Cup Game
Connect With Us: Twitter Facebook