इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Play openly not with caution Virat : इस समय हर कोई विराट कोहली को पुरानी फॉर्म में खेलते हुए देखना चाहता है। मैं उन्हें यही सलाह दूंगा कि वे खुलकर खेलें। खुलकर खेलने से ही विपक्षी गेंदबाज दबाव में आ जाते हैं। कई बार बहुत ज्यादा सतर्कता से नुकसान होता है। बैंगलुरु टेस्ट में वह दोनों पारियों में जिस तरह आउट हुए, वहां गेंद नीची रही। खुलकर खेलने का ही नतीजा था कि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत अच्छी पारियां खेलने में कामयाब हुए।
विराट को खुलकर खेलना चाहिए : राज कुमार शर्मा
विराट भी अगर खुलकर खेलेंगे तो पुरानी फॉर्म में लौट आएंगे। विराट को लेकर मुझे इस बात की राहत है कि वह ज्यादातर पारियों में अच्छा खेलकर आउट हुए हैं। उन्हें ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए। खुलकर और बिंदास खेलना चाहिए। ये उनके करियर का ऐसा फेज हैं जहां वह लम्बी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं। चिंता इस बात की है कि यह फेज इस बार थोड़ा लम्बा चल गया है।
पंत अपने बल्लेबाजी को कर रहे इंजॉय (Play openly not with caution Virat)
इस सीरीज में मैं पंत और श्रेयस से काफी प्रभावित हुआ। पंत बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। दिल्ली की अंडर 19 टीम में वह मेरे साथ थे। अच्छी बात यह है कि वह अपनी बल्लेबाजी को इंजॉय कर रहे हैं। उन्हें इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि पिच कैसी है। अंडर 19 के दिनों से मैं उन्हें देख रहा हूं कि वह निडर होकर अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं। पहले विराट और शास्त्री ने उन पर काफी भरोसा जताया और अब यह काम रोहित और द्रविड़ दिखा रहे हैं। ब्रिसबेन में उन्होंने जो मैच विनिंग पारी खेली, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।
पंत हो सकते है भारत के अगले कप्तान
पंत में भविष्य के कप्तान बनने के सारे लक्षण दिखने लगे हैं। वह इस पद के मजबूत दावेदार हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि उनकी जगह तीनों फॉर्मेट में पक्की है और वह हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अभी से उनकी कप्तानी की क्षमताओं पर अगर ध्यान दिया जाए तो वह भविष्य के एक अच्छे कप्तान के तौर पर उभर सकते हैं।
टीम के लिए सहवाग ने बड़ा योगदान दिया
जिस तरह लैंगर और हेडन की जोड़ी ने आक्रामक शुरूआत देकर अपने गेंदबाजों का काम आसान किया। ठीक उसी तरह से सहवाग ने भी इसी अंदाज से टीम इंडिया के लिए बड़ा योगदान दिया। अब वही काम पंत कर रहे हैं। उनके खेलने के रुख से गेंदबाजों को बीस विकेट हासिल करने में भी मदद मिलती है क्योंकि बोर्ड पर रन होते हैं तो गेंदबाज का भी हौसला बढ़ता है।
Read More : IND vs SL 2nd Test 3rd Day Live दूसरे टेस्ट में जीत से 6 कदम दूर भारतीय टीम
Read More : IND vs SL 2nd Test Day 2: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन जीत के और करीब पहुंचा भारत
Also Read : IND vs SL 2nd Test Day 1: बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन रहा गेंदबाजों का बोलबाला
Connect With Us: Twitter Facebook