इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
This player bigg reactions on RCB’s Captain : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इंडियन आईपीएल (IPL) के आने वाले सीजन से पहले बड़ी बयानबाजी की हैं। 31 वर्षीय पटेल इस लीग के लिए RCB के प्रमुख गेंदबाज होंगे।
मैं हमेशा अच्छा करने की कोशिश करता हुं : हर्षल पटेल
पटेल को अपने ऊपर लगा प्राइस टैग किसी तरह के दबाव का एहसास नहीं दिलाता है। एक वीडियो में पटेल ने कहा, मुझे जिस तरह की जिम्मेदारियां दी जाती हैं उससे प्रैशर तो काफी ज्यादा होता है और मुझे हमेशा बेहतर करने की कोशिश करनी होती है। मैं इसे एक दबाव के रूप में नहीं देखता बल्कि मैं इसे एक मौके के रूप में देखता हु
मैं फाफ की कप्तानी में खेलने के लिए उत्साहित हुं : हर्षल (This player bigg reactions on RCB’s Captain)
हर्षल पटेल ने फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी को लेकर कहा है की इससे पहले मेरी उनसे कभी बातचीत नहीं हुई थी, लेकिन वह जिस तरीके से क्रिकेट खेलते हैं उसके लिए मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। वह हमारे रोल मॉडल हैं। उनकी कप्तानी में खेलने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। इवेंट होने से पहले हम इसी को लेकर बातचीत कर रहे थे और उन्होंने सारी चीजें अच्छे ढ़ग से कही थी। मैं बहुत खुश हूँ कि वह RCB के कप्तान।
Read More : Players who out for 0 most times in IPL जानिए कौन है वो प्लेयर जो सर्वाधिक बार IPL में शुन्य पर आउट हुए
Read More :Bhajji will play a new innings in politics आम आदमी पार्टी की ओर से राजनीति में उतरेंगे हरभजन सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook