इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Players who out for 0 most times in IPL : आईपीएल में विश्वभर के युवा और अनुभवी प्लेयरो को विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलना का मौका मिलता है। यह आने वाले समय में उनके लिए यह बहुत फायदेमंद साबित होता है। कभी-कभी तेजी से रन जुटाने के चक्कर में खिलाड़ी जीरो पर ही पवेलियन लौट जाते हैं। टी-20 इंटरनेशनल ही नहीं, बल्कि आईपीएल में ऐसा कई बार देखने को मिला है। आईपीएल के 15वें सीजन से पहले हम आपको उन प्लेयरो के बारे में, जो दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए।
Harbhajan Singh (Players who out for 0 most times in IPL)
पहले स्थान पर हरभजन सिंह का नाम आता है। हरभजन ने पिछले वर्ष क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। इस बेहतरीन स्पिनर ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी तीन बड़ी टीमों की तरफ से खेला है। उनकी बल्लेबाजी की बात की जाए तो बल्लेबाजी में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। निचले क्रम में और डेथ ओवर्स में विपक्षी टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करने और सबसे अहम गेंदबाजों को खेलने के कारण 90 पारियों में वह 13 बार जीरो के स्कोर पर ही आउट हुए।
Parthiv Patel
बाएं हाथ के पुर्व बल्लेबाज आईपीएल में 6 टीमों के लिए अपना करियर बना चुका है। उन्होंने आईपीएल लीग में 139 मुकाबले खेले और कई पारियो में शानदार प्रदर्शन भी किया है। लेकिन वह वह अपने आईपीएल करियर में 13 बार जीरो के स्कोर पर भी आउट हुए। पार्थिव ने अपने आईपीएल करियर में 139 मुकाबलो की 137 पारियों में 22.60 की औसत और 120.78 के स्ट्राइक रेट से कुल 2848 रन बनाए। अभी वह बतौर सपोर्ट प्रबंधक के रूप में मुंबई इंडियंस के साथ काम कर रहे हैं।
Ambati Rayudu
अंबाती रायुडू: अगर हम बात करे रायुडू की तो रायुडू आईपीएल में दो फ्रेंचाइजी- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स से खेल चुके हैं। 2021 सीजन के बाद चेन्नई ने उन्हें रिलीज किया और 2022 मेगा आक्शन में फिर से खरीद लिया। इन दोनों टीमों के लिए वह मैच फिनिशर का रोल भी निभा चुके हैं। जिस कारण से उन्हें ज्यादा दबाव का सहना पड़ता था। आईपीएल में रायुडू ने कुल 164 पारियां खेली हैं। इसमें से वह 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। लेकिन दूसरी तरफ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह 12वें स्थान पर हैं। उन्होंने 29.44 की औसत और 127.47 के स्ट्राइक रेट से 3916 रन बनाए हैं।
Also Read : Garena Free Fire Redeem Code Today 17 March 2022
Also Read : BGMI Redeem Code Today 17 March 2022
Connect With Us: Twitter Facebook