इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND W vs ENG W World Cup 2022: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच विश्व कप 2022 का मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को बुरी तरह हराया। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और
भारत की पूरी टीम को 134 रनों पर ही समेट दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने शुरूआती झटकों के बावजूद इस लक्ष्य को आसानी से हांसिल कर लिया और भारत को इस टूर्नामेंट की दूसरी हार थमा दी। भारत की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही।
भारत की टीम ने किया निराश (IND W vs ENG W World Cup 2022)
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारत की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 36 ओवरों में महज 134 रनों पर ही आल आउट हो गई। स्मृति मंधना और ऋचा घोष के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा समय क्रीज पर नहीं बिता सकी।
इंग्लैंड की तरफ से चार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए और भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। भारत की 6 खिलाड़ी तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गई। इंग्लैंड की चार्लोट डीन का इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में यह सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीता मैच (IND W vs ENG W World Cup 2022)
भारत के 134 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही और इंग्लैंड ने 4 रनों के अंदर ही अपने 2 विकेट गवां दिए। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट भारत के गेंदबाजों के सामने चट्टान की तरह डट गई और
उन्होंने नाबाद 53 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। भारत की तरफ से मेघना सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उनकी सारी मेहनत बेकार गई और इंग्लैंड ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। इस टूर्नामेंट में भारत की यह दूसरी हार है।
IND W vs ENG W World Cup 2022
Also Read : 1st Test Match Of Cricket History: 1877 में आज ही के दिन खेला गया था पहला टेस्ट मैच
Connect With Us: Twitter Facebook